अरवल – जिला में भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में आगामी विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 में प्रयुक्त होने वाले ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट के प्रथम स्तरीय जाँच का कार्य 09 जून से प्रारंभ हो गया गया है जो 22.जून 2025 तक चलेगा। प्रथम स्तरीय जाँच कार्य के पर्यवेक्षण हेतु उप विकास आयुक्त, अरवल शैलेश कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही रितेश कुमार, नोडल पदाधिकारी ई०वी०एम० कोषांग को भी भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में प्रथम स्तरीय जाँच कार्य करने का दायित्व सौपा गया है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में इसिल द्वारा प्रतिनियुक्त 05 सदस्यीय अभियंताओं की टीम द्वारा एफ०एल०सी० कार्य किया जा रहा है। यह कार्य लगातार सामान्य दिनों की तरह अवकाश के दिनों में भी सुबह नौ बजे पूर्वाह्न से सात बजे अपराह्न तक किया जायेगा। उप निर्वाचन पदाधिकारी, मो० अशरफ अफरोज ने बताया कि जिले में इसिल द्वारा निर्मित कुल बी०यू०-1380, सी०यू०-950 एवं वी०वी०पैट-941 का प्रथम स्तरीय जांच किया जाना है। ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट का प्रथम स्तरीय जाँच एफ०एल०सी० कार्यक्रम की सूचना सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष, सचिव के साथ-साथ राज्यस्तरीय अध्यक्ष एवं सचिव को दी गयी है। जिला स्तरीय अध्यक्ष, सचिव को स्वयं या उनके प्राधिकृत पदधारक को प्रथम स्तरीय जाँच एफ०एल०सी० के दौरान उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।
विदित हो कि विधान सभा आम निर्वाचन से पहले ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट का टेस्टिंग संबंधित कम्पनी के प्राधिकृत अभियंता द्वारा किया जाता है। उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रथम स्तरीय जाँच के दौरान प्रत्येक BU के सभी 16 बटन पर 6-6 वोट कुल 96 वोट डाला जायेगा। प्रथम स्तरीय जाँच के जाँच पूर्ण होने के बाद राजनैतिक दल के प्रतिनिधि के उपस्थिति में चिन्हित एफएलसी ओके सीयू की संख्या के आधार पर 1% ई०वी०एम० में 1200 वोट, 2% ई०वी०एम० में 1000 वोट एवं 2% ई०वी०एम० में 500 वोट यथा कुल 5% ई०वी०एम० में मॉकपोल के दौरान वोट डाला जायेगा।
FLC OK ई०वी०एम० मशीनों की सूची राजनैतिक दल के जिलाध्यक्ष सचिव को उपलब्ध कराया जाता है। निर्वाचन के दौरान एफएलसी ओके का प्रयोग किया जायेगा। एफएलसी के दौरान खराब पाये जाने वाले बी०यू०, सी०य० एवं वी०वी०पैट जांच में रिजेक्ट ई०वी०एम० को निर्माता कम्पनी इसिल को एफएलसी कार्य समाप्त होने के सात दिनों के अंदर वापस भेजा जाता है। जाँच स्थल पर अग्निशमन वाहन की व्यवस्था व फायर अलार्म लगाया गया है। कार्य स्थल पर एम्बुलेंस सहित मेडिकल टीम गठित कर सुरक्षा व चिकित्सा से संबंधित व्यवस्था की गयी है।
उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह-जिला पदाधिकारी द्वारा एफएलसी कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को मैन्युअल ऑन ई भी एम 2023 के चैप्टर 2 में अंकित निदेशों के आलोक में एफएलसी कार्य को पूर्ण करने का निदेश दिया गया है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट