अरवल –जिला में स्वास्थ्य विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाएं जननी सुरक्षा योजना और परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत लाभुक को मिलने वाली सभी प्रकार की प्रोत्साहन राशि के भुगतान को लेकर हो रही समस्याओं का जल्द निराकरण होगा। साथ ही आशा वर्करों के भी सभी प्रकार के भुगतान जल्द किये जायेंगे। जिला स्वास्थ्य समिति डीपीएम सलीम जावेद ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भुगतान को लेकर वरीय स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क किया गया है। इसकी जानकारी राज्य स्वास्थ्य समिति को भी दी गयी है। भुगतान में देरी की समस्या का निराकरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है।
पोर्टल की समस्या दूर होते ही होगा भुगतान:
डीपीएम ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभर्थियों को दिये जाने वाली राशि का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से राज्य द्वारा किया जाता है। वेब पोर्टल में समस्या होने के कारण योजना की राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है। सात अप्रैल से राशि की भुगतान नहीं हो पाया है। चूंकि राशि का भुगतान आॅनलाइन किया जाता है। इसलिए थोड़ा समय लगने की संभावना है। बताया कि पहले प्रखंड या जिला से लाभुक को सीधा चेक के माध्यम से राशि की भुगतान की जाती थी।
अब भुगतान आॅनलाइन किया जाने लगा है। आॅनलाइन माध्यम से भुगतान की जाने वाली राशि सीधा लाभुक के बैंक खाता में भेज दिया जाता है। 27 मार्च तक जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों को राशि का भुगतान किया गया है। पोर्टल की समस्या सही की जा रही है। पोर्टल की समस्या के ठीक होते ही राशि का भुगतान लाभुक को कर दिया जायेगा। बताया कि इस योजना के तहत मिलने वाली राशि के भुगतान के लिए क्यूआर स्कैनर कोड को विकसित करने का काम भी किया जा रहा है। इस क्यूआर स्कैनर कोड की मदद से लाभार्थियों को उनके मोबाइल फोन की मदद से सीधा राशि का भुगतान उनके बैंक अकाउंट में चला जायेगा।
परिवार नियोजन के लाभुक को जल्द मिलेगा लाभ
डीपीएम ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिए बजट आ गया है। इस योजना के लाभुकों को 31 मार्च तक का पेमेंट हो गया है। एक अप्रैल से राशि का भुगतान नहीं हुआ है लेकिन यह बकाया राशि लाभुकों को जल्द मिल जायेगी। बजट आ गया है इसका लिमिट नहीं आया है। पेमेंंट जल्द प्रारंभ हो जायेगा। आशा कर्मियों के मेहनताना को लेकर बताया कि आशा कर्मियों के राशि का भुगतान अश्विन पोर्टल के माध्यम से किया जाता है। इसमें जिला या प्रखंड की कोई भूमिका नहीं होती है। इसकी जानकारी राज्य स्तर के वरीय स्वास्थ्य अधिकारियों को दी गयी है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट