अरवल – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अरवल के प्रांगण में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के कर कमलो द्वारा पौधा रोपण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि स्वच्छ वायु में सांस लेने के लिए पेड़-पौधों का होना अति आवश्यक है। पर्यावरण के प्रति जागरुकता तथा संवेदनशीलता प्रत्येक विद्यार्थी एवं नागरिकों का कर्तव्य है।
बढ़ते हुए ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से निपटने के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधों को लगाने का संकल्प हम सभी के मन में होना चाहिए। प्लास्टिक के बढ़ते दुस्प्रभाव को देखते हुए हमें यह भी कोशिश करनी चाहिए कि अपने दिनचर्या के कार्यों से प्लास्टिक के प्रयोग से धीरे-धीरे कम करते हुए समाप्त कर देना उचित होगा। 5 जून को प्रतिवर्ष पर्यावरण दिवस मनाकर हम न केवल प्रकृति के महत्व को समझते हैं, बल्कि उसके संरक्षण का संकल्प भी दोहराते हैं।
हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सदैव पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी है। उनका दृष्टिकोण और नेतृत्व इस दिशा में हम सभी के लिए एक प्रेरणास्रोत है। आइए हम सभी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लें, यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष गिरेंद्र कुमार, कार्यालय मंत्री धनंजय रविदास सहित कई कार्यकर्ता जनों की उपस्थित बनी रही।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट