अरवल – बच्चों के उज्जवल भविष्य और प्रारंभिक शिक्षा में सुधार के क्रम में आज जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव ने फखरपुर गाँव में नव निर्मित आदर्श आँगनवाड़ी केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस रचना सिन्हा द्वारा जिला पदाधिकारी को वृक्ष देकर स्वागत किया गया। जिला पदाधिकारी के आँगनबाड़ी केंद्र के अंदर पहुँचने पर छोटे-छोटे बच्चों ने नमस्ते से अभिवादन किया, जिसपर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता जाहिर की।
जिला पदाधिकारी ने आँगनबाड़ी भवन की गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा कि जिले की प्राथमिकता है कि प्रत्येक आँगनबाड़ी केंद्र का अपना भवन हो ताकि बच्चों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा शौचालय, पेयजल, बिजली आदि आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने आँगनबाड़ी के निर्माण के बारे में बताया कि आँगनबाड़ी परियोजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और समग्र विकास के लिए एक आदर्श मॉडल प्रस्तुत करना है।
इसी के मध्येनजर आँगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया गया है, जो बच्चों के पठन-पाठन के लिए अनुकूलित स्थान साबित होगा। वहीं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस ने बताया कि यह आँगनबाड़ी केंद्र बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के लिए महत्वपूर्ण है। मौके पर पोषण मिशन जिला समन्वयक, जिला परियोजना सहायक, सेविका, सहायिका के साथ अन्य कर्मी उपस्थित रहें।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट