अरवल -भाकपा माले, ऐपवा, इंकलाबी नौजवान सभा के तत्वाधान में राजव्यापी विरोध दिवस मनाया गया। भाकपा माले कार्यालय से विभिन्न मार्ग होते हुए बाबा साहेबभीम राव अंबेडकर की मूर्ति के पास विरोध सभा किया गया ।भाकपा माले जिला सचिव जितेंद्र यादव के नेतृत्व में राजव्यापी विरोध दिवस के तहत सरकार के विरुद्ध में आक्रोश प्रदर्शन भी किया गया
इस अवसर पर महानंद सिंह, साधना कुमारी,लीला वर्मा,शाह शाद,शोएब आलम ने विरोध सभा को संबोधित किया। महानंद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज राज्य में भाजपा –जदयू की सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है। मुजफ्फरपुर में नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म और सरकार के द्वारा संसाधनिक मौत का जिम्मेवार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे इसकी नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा दें।
यह घटना निर्भया कांड से कम नहीं है। जिस तरह से निर्भया कांड हुआ था उससे भी ज्यादा या घटना देश को झकझोर देने वाली है। भाजपा –जदयू ,बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ का नारा लगा रही है लेकिन आज देश में और बिहार में बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है। जिस तरह से देश के हुकमरान सत्ता के नशे में चूर हैं। शैक्षणिक संस्थान को गिरवी रखते जा रहे हैं और देश को सांप्रदायिक उन्माद का बढ़ावा देकर कॉर्पोरेट के लिए काम कर रहे हैं। बिहार में दिनदहाड़े दुकानदार और लोग आज असुरक्षित महसूस कर रहे हैं जिसका जिम्मेवार भाजपा –जेडीयू की सरकार है।
पीड़ित परिवार को न्याय दें और स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों की सजा दें। बिहार में माफिया राज कायम हो चुका है। माफियाओं का बोलबाला है। गरीबों को सुनने के लिए सरकारी महकमां में कोई तैयार नहीं है। भ्रष्टाचार सभी विभागों में चरम सीमा पर पहुंच चुका है लेकिन 20 साल की सत्ता में भाजपा –जदयू अंकुश लगाने के बजाए और बढ़ावा देने में लगी है।
मुजफ्फरपुर में सेल्टर होम कांड का अभी तक जांच नहीं हो पाई है। भाजपा–नीतीश के राज में बड़े-बड़े कांड हो रहे हैं लेकिन आज तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं होता है। विरोध मार्च में रमाकांत कुमार,नंदकिशोर कुमार,मिथलेश यादव ,देवमंदिर सिंह,शाहफराज ,विजय पासवान,गोपाल सिंह राजदेव राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता भाग लिए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट