अरवल -जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के निदेशानुसार विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर रैली निकाली गई इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आज स्वीप गतिविधि के तहत जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, रचना सिन्हा की उपस्थिति में सुबह सात बजे बालिका उच्च विद्यालय परिसर अरवल से इंडोर स्टेडियम अरवल तक मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गयी। साइकिल रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ ही यह आह्वान किया गया कि आगामी बिहार विधानसभा में होने वाले मतदान में मत शत प्रतिशत बढ़ाने हेतु भागीदारी सुनिश्चित करें। साईकिल जागरूकता रैली अरवल बालिका उच्च विद्यालय से अरवल जहानाबाद मुख्य सड़क होते हुए इंडोर स्टेडियम तक पहुँची।
इस दौरान छात्र छात्राएं साइकिल चलाते हुई दिखी तो दूसरे छात्र-छात्राएं साइकिल के पीछे बैठकर हाथों में तख्तियां दिखाकर लोगों को वोट करने के लिए जागरूक करते दिखी, तख्तियां पर पहले मतदान फिर जलपान, साईकिल चलाओ वोटिंग बढ़ाओ, फीट भी वोटर हिट भी वोटर, साईकिल चलाओ मतदान कराओ समेत कई नारें लिखे हुए थे, जिसके सहारे सभी को जागरूक किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हर मतदाताओं को अपनी सशक्त भागीदारी निभानी चाहिए ताकि चुनाव में एक निष्पक्ष सरकार चुन सके और राज्य का विकास हो सके। लोकतंत्र के महापर्व में वोट अवश्य कीजिए, मतदान आपका अधिकार है, इसलिए इस अधिकार के प्रति जागरूक होकर वोट कीजिए।
इस दौरान उप विकास आयुक्त, शैलेश कुमार के द्वारा सभी युवाओं एवं नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और अपने घर परिवार व आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर डीपीओ आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग द्वारा बताया गया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग एवं अरवल जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न चरणों में मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित की जाएगी।
वोट फोर अर्थ-वोट फोर डेमोक्रेसी की थीम पर आज तीन जून को विश्व साइकिल दिवस और पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस है। ऐसे में तीन से लेकर पांच जून तक नए मतदाताओं, महिला मतदाताओं, युवाओं व दिव्यांगजनों सहित सभी वर्गों के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य है युवा, महिला व दिव्यांग मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। स्वस्थ जीवनशैली व पर्यावरण के प्रति जागरूकता को मतदान से जोड़ना है।
इसी को लेकर 03 जून विश्व साइकिल दिवस से लेकर 05 जून पर्यावरण दिवस तक विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है ताकि वे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में लोकतंत्र को सशक्त बनाने में सहभागी बन सकें। मौके पर उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद अशरफ अफरोज, अरवल सीडीपीओ पदमजा जयश्री, मिशन शक्ति के जिला समन्वयक धीरेन्द्र कुमार के अलावे विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ अन्य उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट