अरवल -बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ का जिला सम्मेलन महासंघ भवन अरवल में आयोजित किया गया।इस सम्मेलन की अध्यक्षता मनिंद्र कुमार ने किया वही इस सम्मेलन में महासंघ के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुए।महासंघ के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि राज्य एवं केन्द्र की सरकार कर्मचारियों की हकमारी कर रही है।हम सभी कर्मचारियों को एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ना होगा।
कार्यपालक सहायक विगत 14 वर्षों से सरकारी सेवा में लगे हुए है परंतु इनका शोषण लगातार किया जा रहा है।अभी भी इनको नियोजन का दंश झेलना पड़ रहा हैं।हम सरकार से मांग करते है कि कार्यपालक सहायकों को भी वेतनमान दिया जाए।
इस सम्मेलन में जिला कमिटी अरवल का पुनर्गठन किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष मनिंद्र कुमार, जिला सचिव श्रीराम पाठक ,जिला संयोजक उमाशंकर कुमार,जिला मीडिया प्रभारी संतोष कुमार पाठक,जिलाउपाध्यक्ष अखिलेश कुमार,संयुक्त सचिव गोविंद कुमार गुप्ता को चुना गया। इसमें सर्वसम्मति से सालाना 500 रुपया या 50 रुपया प्रति महीना सहयोग शुल्क तय किया गया जिसे सभी सदस्यों को देना होगा।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट