अरवल – जिले के कुर्था प्रखंड क्षेत्र के रामचरित्र सिंह महाविद्यालय में शुक्रवार को समाजवादी नेता रामचरित्र सिंह की 19वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर वसुधा आई एण्ड जनरल क्लिनिक के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गावों से आए मरीजों के आंख, शुगर, हड्डी एवं नस जांच कि गई। इस मौके पर रामचरित्र सिंह महाविद्यालय के सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि रामचरित्र सिंह एक समाजवादी नेता थे वह समाज को लेकर हमेशा चिंतित रहते थे।
वे शिक्षा के क्षेत्र में मिडिल स्कूल, हाई स्कूल, महाविद्यालय की स्थापना किये और उन्होंने कहा कि अपने जीवन काल का पूरा समय भरपूर जीवन समाज में ही दिया। रामचरित्र बाबू का विचार की बात करें तो उनकी विचारधारा उनमे गांधी की तरह और लोहिया की विचारधारा गरीबो के बीच बहुत ही सहानुभूति रहती थी। आज उनके पुण्यतिथि के अवसर पर वसुधा आई एंड जनरल क्लीनिक की तरफ से मुक्त स्वास्थ्य एवं दवा वितरण का आयोजन किया गया है। इस मौके पर संजय यादव, कृष्णा यादव, मंटू कुशवाहा, कामेश्वर सिंह,अभय सिंहा, डोमन दास, आदि लोग मौजूद थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट