अरवल – राज्य के आमजन की विश्वस्तरीय उत्कृष्ट सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित बिहार सरकार विगत दो दशकों से निरंतर चिकित्सीय सुविधाओं का विकास कर रही है। उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने 30 सैया वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनभद्र बंसी सूरजपुर का उद्घाटन करते हुए कहे। इन्होंने कहा कि इस कड़ी में आज अरवल जिलान्तर्गत 7.69 करोड़ की लागत से 30 शैय्या वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोनभद्र वंशी, सूर्यपुर का उद्घाटन किया गया है एवं साथ ही ए एस से लड़ने के लिए किट का भी वितरण किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोनभद्र, वंशी, सुर्यपुर में कुल 75 प्रकार की जाँच की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। कुल 212 प्रकार की दवाएँ केन्द्र पर उपलब्ध है।
इसका मुख्य उद्देश्य सामुदायिक आधारित स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देना तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में लोगों को सुलभ गुणवत्तार्पूण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना है।इसके अतिरिक्त वर्त्तमान में 3 एच डब्लू सी का कार्य प्रगति में है तथा 6 विभिन्न जगहों पर एच डब्लू सी का निर्माण कार्य चयनित संवेदक द्वारा जल्द ही आरंभ किया जाएगा। इसके अलावे एक सौ शैय्या के क्रिटिकल केयर ब्लॉक विभिन्न एच डब्लू सी भवन निर्माण हेतु निविदा की जानी है।
साथ ही मुख्यमंत्री के 7 निश्चय योजनान्तर्गत लगभग 30 करोड़ की लागत से जी एन एम पैरामेडिकल का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ हो गया है। वैश्विक महामारी कोविड-19 से लड़ने के क्रम में सदर अस्पताल के परिसर में 42 शैय्या वाले प्री फैब हॉस्पिटल एवं 32 शैय्या वाल पिकु प्री फैब अस्पताल सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसजिज्त आमजन की सेवा में समर्पित की जा चुकी है। साथ ही जिला के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 20 शैय्या प्री फैब वार्ड एवं एम जी पी एस अधिष्ठापन का कार्य भी कराया गया है। इससे रोगियों को वेड पर ही ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट