अरवल – जिला पदाधिकारी, अरवल कुमार गौरव के द्वारा आज समाहरणालय परिसर से जन जागरूकता रथ (डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत) अनुसूचित जाति महादलित टोलों में आयोजित होने वाले विशेष विकास शिविर कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया गया। प्रचार वाहन 11 मई को प्रथम पाली में अरवल प्रखंड के सकरी, प्यारेचक एवं अमरा पंचायत में तथा द्वितीय पाली में कलेर प्रखंड के इंजोर, मैनपुरा एवं सोहसा पंचायत में प्रचार प्रसार करेगी।
इसी प्रकार दिनांक 12 मई को प्रथम पाली में कुर्था प्रखंड के कोदमरई, सचई एवं अहमदपुर हरना पंचायत में तथा द्वितीय पाली में सोनभद्रवंशी सूर्यपुर प्रखंड के सोनभद्र, चमंडी एवं खड़ासिन पंचायत में प्रचार करते हुए 13 मई को करपी प्रखंड के नगवा, परियारी, कोचहासा, शहर तेलपा, केयाल एवं बंभई पंचायत में प्रचार प्रसार करेगी। इस मौके पर अपर समाहर्ता, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं संबंधित पंचायत के विकास मित्र उपस्थित थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट