अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, कुमार गौरव द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 20 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, मापी, अतिक्रमण, कब्जा, नाली निर्माण, मजदूरी, आवास योजना, बंदोबस्त कार्यालय, उप विकास आयुक्त, पीएचईडी विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।
करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम ओरानी निवासी रामचन्द्र यादव द्वारा बताया गया कि हमारे गाँव में हाथी चापाकल की सख्त जरूरत है। पानी को लेकर ग्रामीण लोगों की काफी दिक्कत हो रही है, जो पानी काफी दूरी से लाना पड़ रहा है। हाथी चापाकल लगवाने की कृपा प्रदान की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, पी.एच.ई.डी. अरवल को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया। कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम नदौरा निवासी अमीत गौरव द्वारा बत्ताया गया कि मेरे गाँव नदौरा में पंचायत समिति द्वारा 15वीं योजना के तहत कार्य कराया जा रहा है, जिसमें बिना ढक्कन का नाली निर्माण कर लाखों रूपया की अनियमितता की जा रही है।
इस योजना की जाँच करवाकर संबंधित पदाधिकारी पर उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला लोक शिकायत निवारण केन्द्र अरवल को नियमानुसार आवाश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया। किंजर थाना स्थित ग्राम कोचहासा निवासी सोनी देवी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ तथा मेरा घर मिट्टी एवं फुस का बना हुआ है, जो बरसात के दिनों में काफी दिक्कत होती है। मुझे आवास की सख्त जरूरत है। आवास योजना से मिलने वाली राशि उपलब्ध करवाने की कृपा की जाए।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त को नियमानुसार आवश्यश्क कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया। वंशी प्रखण्ड स्थित ग्राम लोहर बिगहा निवासी राम फूलेल भगत द्वारा बताया गया कि मैं अपनी निजी जमीन में मकान का निर्माण कार्य कर रहा है तथा उस जमीन का लगभग 20 वर्षों से रसीद भी कटा रहा हूँ जिसपर अंचलाधिकारी द्वारा रोक लगाया जा रहा है। उक्त जमीन का जाँच करवाकर उचित न्याय दिलवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी वंशी को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट