अरवल –पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री के बिहार आगमन के अवसर पर 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। 22. अप्रैल को पूर्वाह्न सात बजे जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में व्यापार मंडल (सब्जी मंडी)से भगत सिंह चौक तक सड़क की पूर्ण सफाई करते हुए, श्रमदान किया गया। भगत सिंह चौक पर अवस्थित बालिका विद्यालय में सभी छात्राओं, पदाधिकारीगण, एवं शिक्षकगण को स्वच्छता शपथ एवं जल शपथ दिलाया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा स्वच्छता एवं जल संचयन हेतु सभी नागरिकों को संदेश देकर जन जागरूकता फैलाया गया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा दिए गए संदेश को छात्राओं के बीच एक पत्र अभिभावक के नाम प्रतियोगिता आयोजित करते हुए छात्राओं का भावनात्मक अपील उनके अभिभावकों तक पहुंचाया गया। इस मौके पर भू अर्जन पदाधिकारी,उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी एवं नगर परिषद के अन्य पदाधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट