अरवल – बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 21 अप्रैल से 30 अप्रैल. के बीच संवेदनशील जिलों के विभिन्न प्रखंडों में भीषण गर्मी व लू से बचाव के प्रति जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जाएगा।
इस क्रम में आज जिला प्रशासन अरवल के निदेशानुसार प्रखंड कार्यालय अरवल एवं प्रसादी इंग्लिश में सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच के टीम के द्वारा भीषण गर्मी व लू से बचाव संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाई गई। इसी तरह 22 अप्रैल को बैदराबाद बाजार एवं बस स्टैंड अरवल में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट