अरवल – जनता दल यू के जिला उपाध्यक्ष जिला 20 सुत्री के सदस्य जीतेंद्र शर्मा जीतन की सड़क दुघर्टना में हुई मौत पर जदयू नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया गया।शोक व्यक्त करते हुए जनता दल यू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल ने कहा कि जीतन शर्मा जदयू के पुराने साथी थे और जनता दल यू के मजबूत स्तंभ थे उनके निधन से जदयू परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।
शोक व्यक्त करते हुए जनता दल यू के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार सुनील ने कहा कि जीतन शर्मा एक राजनीतिक कार्यकर्ता के साथ साथ समाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे वे आजीवन गरीबों शोषितों पीड़ितों के हक और हकूक के लिए संघर्ष करते रहे शोक व्यक्त करने वालों में जनता दल यू के जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, जदयू नेता मंजू देवी विजय कुशवाहा सुबोध कुमार टुटु शर्मा गुड्डू पटेल रंधीर पटेल पिंटू निषाद दारा चंद्रवंशी सुजीत रंजन मौर्य सुनील सिंह चंदन चंद्रवंशी गणेश चंद्रवंशी सहित अनेकों लोग शामिल हैं।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट