अरवल –संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में अरवल प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में अवस्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प अर्पित कर माल्यापर्ण कर नमन किया गया। वहीं भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। पुष्पांजलि के पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि बाबा साहब के विचारों और कार्यों ने देश को मजबूत किया है।
उन्होंने शिक्षा पर विशेष जोर दिया। उनके द्वारा निर्मित संविधान ने समाज से भेदभाव दूर किया और देश को एकता प्रदान की। भाजपा शुरू से ही डॉ आंबेडकर को सम्मान देती रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहब भीमराव अंंबेडकर के सपनों को पूरा करने और उसे धरातल पर उतारने का प्रयास कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष चन्दन खत्री, जिला उपाध्यक्ष गिरेन्द्र कुमार, सत्येन्द्र विश्वकर्मा, जिला महामंत्री जितेश सिंह, जिला मंत्री अमृत राज उपाध्याय, जिला प्रवक्ता शंकर सहनी, कार्यालय मंत्री धनंजय कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष भास्कर कुमार, पूर्व महामंत्री कुशवाहा चन्दन, मिथलेश पासवान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भईया जी की रिपोर्ट