नवादा : अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बीच बाजार निवासी शिक्षक अमरेन्द्र प्रसाद के नवनिर्मित मकान पर शीमर का एक विशालकाय पेड़ गिरने से मकान का एक हिस्सा पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। शिक्षक अमरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गुरुवार की दोपहर अचानक आंधी और बारिश आने के कारण घर के समीप एक विशालकाय शीशम का पेड़ नवनिर्मित मकान पर आ गिरा जिससे मकान का एक हिस्सा पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि उस समय घर में अगर बगल के तीस बच्चे ट्यूशन पढ़ाई कर रहे थे।
घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। मकान मालिक ने सीओ समेत संबंधित पदाधिकारी से मुआवजा की गुहार लगाई है। पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी सीओ एवं थानाध्यक्ष को दिया। सूचना के बाद थानाध्यक्ष संजीत राम घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं सरकारी स्तर पर मिलने वाली सहायता के लिए हर संभव मदद का भारोस दिलाया।
भईया जी की रिपोर्ट