अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव द्वारा मुख्यमंत्री प्रखण्ड परिवहन योजना अन्तर्गत चयनित लाभुक अमित कुमार कुर्धा अरवल को समाहरणालय परिसर में पाँच लाख रूपये अनुदान राशि का डम्मी चेक एवं चाभी वितरण किया गया साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
परिवहन विभाग द्वारा संचालित “मुख्यमंत्री प्रखण्ड परिवहन योजना” का मुख्य उद्देश्य प्रखण्डों एवं सुदूर पंचायतों के लिए यातायात सुविधा उपलबध कराया जाना है जो स्वरोजगार का अवसर भी प्रदान करना है। यह मुख्यमंत्री का महत्वाकांक्षी योजना है। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट