अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, कुमार गौरव द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया।जिसमे 25 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, मापी, अतिक्रमण, कब्जा, अनुदान, दाखिल खारिज, जमाबंदी, नाली निर्माण, नल का जल, राजस्व, अनुमंडल कार्यालय, ग्रामीण कार्य विभाग, पीएचईडी विभाग, भूमि सुधार उप समाहर्ता, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।
कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम ढोंढ़रा टोला मुसन बिगहा निवासी योगेन्द्र ठाकुर द्वारा बताया गया कि मेरी पत्नी स्व० वीणा देवी की मृत्यु नवम्बर 2021 में हुई है जो कोदमरई पंचायत वार्ड नं0 07 के सहायिका के पद पर कार्यरत थी। पत्नी की मृत्यु के बाद कई बार लिखित एवं मौखिक अनुग्रह अनुदान की राशि की माँग की गई पर आज तक लाभ प्राप्त नहीं हुई।
अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुर्था को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम खोजन के ग्रामीण जनता द्वारा बताया गया कि किंजर पंचायत वार्ड नं0 09 में अबतक नल का जल योजना का लाभ नहीं मिला है। गर्मी के मौसम में पानी की समस्या काफी बढ़ गई है तथा ग्रामीणों को कुछ दूरी से पानी लाना पड़ रहा है। नल जल योजना का लाभ यथाशीघ्र दिलवाने की कृपा प्रदान की जाए।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता पी.एच.ई.डी. अरवल को नियमानुसार आवाश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया। कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम वरदली बिगहा निवासी सरयु पासवान द्वारा बताया गया कि गाँव के ही विनोद पासवान एवं उपेन्द्र पासवान द्वारा पी.सी.सी. रोड़ पर नाली का पानी गिराया जा रहा है तथा जानवर बांधकर अतिक्रमित किये हुए है। मना करने पर गाली-गलौज करते है। अतिक्रमण मुक्त करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी कलेर को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट