अरवल –जदयू जिला अध्यक्ष मिथिलेश यादव ने कहा कि बूथ जीतो चुनाव जीतो कार्यक्रम के तहत बिहार के सभी बुथो पर जदयू पार्टी के 10 कार्यकर्ता को मनोनीत कर बूथ कमेटी की टीम बनाई जा रही है इसी क्रम में अरवल जिला के पांचो प्रखंड में युद्ध स्तर पर सामाजिक समीकरण को साथ में लेकर बूथ कमेटी युद्ध स्तर पर बनाया जा रहा है।जल्द से जल्द बूथ कमेटी बनाकर जिला कार्यालय में जमा करने के लिए सभी प्रखंडों में समीक्षा बैठक कर रहे हैं उन्होंने कहा कि कुर्था प्रखंड में 98 बूथ है सभी 98 बूथो पर सफलता पूर्वक बूथ कमेटी बनाई जा चुकी है वहीं उन्होंने बताया कि बंसी प्रखंड अध्यक्ष राम सुंदर ने बंसी प्रखंड के 63 बूथो पर बूथ कमेटी सफलता पूर्वक बना लिया गया है जिसकी सूची प्राप्त कर लिया गया है।
सभी बुथो पर सामाजिक समीकरण को साथ में लेकर चलते हुए सशक्त बूथ कमेटी बना कर 2025 फिर से नीतीश के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जदयू कार्यकर्ता तन मन धन से लग गए हैं। अरवल जिला के पांच प्रखंडों में से दो प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष ने बूथ कमेटी की सूची जिला अध्यक्ष को सौंप दिया है कुर्था प्रखंड एवं बंसी प्रखंड की बूथ कमेटी की सूची प्राप्त कर ली गई है शेष बचे हुए प्रखंड जिसमें अरवल प्रखंड कलेर प्रखंड एवं करपी प्रखंड में जल्द से जल्द बूथ कमेटी तैयार कर जदयू प्रदेश कार्यालय को सौंप दिया जाएगा।
इस संबंध में जदयू जिला प्रवक्ता चंद मलिक ने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बन सके इसके लिए बूथ जीतो चुनाव जीतो कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बूथ पर 10-10 कार्यकर्ताओं का मनोनयन का कार्य किया जा रहा है। नीतीश कुमार पुराने समाजवादी नेता हैं। वह हर वर्ग के लिए काम कर रहे हैं। जनता का विश्वास उन पर बना हुआ है और आगे भी बना रहेगा समाज के हर वर्ग को जोड़ना जरूरी है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट