कुर्था,अरवल। मानिकपुर थानाक्षेत्र के सिमुआरा गांव में मंगलवार की रात बीएसएफ के जवान कौशल किशोर शर्मा के बंद घर में घुसकर चोरों ने करीब साढ़े चार लाख रुपये कीमत के जेवर,वर्तन व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। बताया जाता है कि उनके घर मे चोरी की घटना दो वर्षों में दो बार हुई है। दो साल पूर्व भी घर मे अज्ञात चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार सिमुआरा गांव निवासी कौशल किशोर शर्मा बीएसएफ जवान के तौर पर श्रीनगर में कार्यरत हैं। बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व ही वे घर पर वे आए हुए थे।
बुधवार सुबह पड़ोसियों ने जब उनका घर का ताला टूटा हुआ पाया और गांव के पूरब बधार में अटैची,बक्शा कागजात वगैरह फेंका हुआ देखा तो जवान के परिवार के लोगों को सूचना दी। जवान के परिवार जहानाबाद स्थित मकान में रहता है और बीच बीच मे गांव स्थित घर में आया हुआ करते हैं। ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर आए परिजनों ने घर में सामान फैला देखा तो पैरो तले जमीन खिसक गई। घर मे सारा सामान बिखरा पड़ा था तथा गहने वगैरह गायब था। हालांकि ग्रामीणों ने इसकी सूचना मानिकपुर थाने को दी सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक सुमन कुमारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात की।
इस संबंध में बीएसएफ जवान की पत्नी ममता देवी ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बाद जहानाबाद से जब सिमुआरा स्थित घर पर आए तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर मे रखा पीतल के कीमती बर्तन जिसका कीमत 35,000 हजार रुपए है, वीआईपी अटैची जो दिवान पलंग में रखा हुआ था उसे तोड़कर सोने का सिकड़ी,झुमका,बाली,तीन अंगूठी,टिका नथिया जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए है तथा घर में रखे जमीन के कागजात नगद 25 हजार रुपये समेत अन्य कीमती सामान गायब है। उन्होंने बताया कि पूरा परिवार एक महीना पूर्व से जहानाबाद स्थित घर मे रह रहे हैं।
और चोरी की घटना मेरे घर मे दो वर्ष के अंदर दो बार हो गया। जवान की पत्नी की लिखित आवेदन पर मानिकपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ज्ञातव्य हो कि चोरों का निशाना बंद घरों पर है इससे पहले भी कई बंद घरों पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था एक दिन पूर्व सोमवार रात्रि को ही कुर्था थानाक्षेत्र के राणानगर गांव में राकेश कुमार के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया था। जिसमें गृहस्वामी द्वारा कुर्था थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
चांदनी कुमारी की रिपोर्ट