अरवल – रामनवमी पर्व के अवसर पर अरवल प्रखण्ड मुख्यालय में निकाली जाने वाली रामनवमी जुलुस के मद्देनजर जिला पदाधिकारी कुमार गौरव द्वारा रामनवमी पूजा स्थल (महुआबाग) एवं जुलूस रूट का अवलोकन किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा पूजा स्थल पर मेडिकल टीम एवं अग्निशमन वाहन की व्यवस्था हेतु निदेशित किया गया। जुलुस रूट के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा कतिपय निदेश दिये गये।
अनुमण्डल पदाधिकारी, अरवल एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल को रामनवमी जुलुस के मद्देनजर वाहनों का परिचालन वर्जित किये जाने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमण्डल, अरवल एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद्, अरवल को निदेशित किया गया कि बस स्टैण्ड अरवल से जनकपुर धाम होते हुए पुलिस अधीक्षक आवास तक के मुख्य पथ में पड़ने वाले सभी संपर्क पथों पर ड्रॉप गेट का निर्माण करते हुए जुलुस के तिथि को वाहनों का आवागमन पूर्णतः वर्जित रखें।
जिला अग्निशाम पदाधिकारी, अरवल एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद्, अरवल को पथों पर पानी का छिड़काव किये जाने हेतु निदेशित किया गया। अनुमण्डल पदाधिकारी, अरवल एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल को जुलूस के दो दिन पूर्व से ही आस-पास के क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा से निगरानी किये जाने के साथ-साथ शांतिपूर्ण माहौल में जुलुस संपन्न कराये जाने निमित निदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी के साथ बंदोबस्त पदाधिकारी, अरवल, अनुमण्डल पदाधिकारी, अरवल, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल, विशेष कार्य पदाधिकारी, अरवल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, अरवल, सहायक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमण्डल, अरवल, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अरवल एवं अंचल अधिकारी, अरवल उपस्थित थे।