नवादा : सोमवार 31 मार्च को देशभर में ईद का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। चांद के दिखने के बाद यह ऐलान किया गया है।खानकाह मुजिबिया ने कल ईद मनाने का ऐलान किया है। खानकाह मुजिबिया ने कहा ईद के चांद का दीदार हो गया है
इसलिए 31 मार्च को ईद उल फितर मनाई जाएगी। इससे पहले 29 मार्च को सऊदी अरब में चांद दिखा था। ईद को लेकर बाजारों की रौनक बढ़ गयी है। लोग देर रात तक जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इसे लेकर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। दूध व लच्छा की खरीदारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
कल जिले के ईदगाहों व मस्जिदों में ईद की सामूहिक नमाज पढ़ी जायेगी जिसमें भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल होंगे और एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देंगे।
भईया जी की रिपोर्ट