अरवल – पायस मिशन स्कूल प्रांगण में “ग्रेजुएशन डे” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्ग यूकेजी के बच्चों को ग्रेजुएशन डे कार्यक्रम में शामिल किया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन अरवल के न्यायाधीश विभूति भूषण, अरवल के डीएसपी हरीश सिंह के द्वारा किया गया। उनका स्वागत विद्यालय के निदेशक राज कुमार एवं प्राचार्या सोनम मिश्रा के द्वारा अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया। विद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्वागत गान के द्वारा आगत अतिथियों का अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में यूकेजी वर्ग के बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित हुए। यूकेजी के बच्चों को ब्लैक ड्रेस एवं ब्लैक हैट पहनाया जाता है तथा उनका ग्रुप फोटों बनाकर इस खुबसूरत पल को यादगार बना दिया जाता है। इसके अलावे वार्षिक परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया गया, जिसमें सभी वर्गों के बच्चों के अभिभावक उपस्थित हुए। इसके अलावे शिक्षक अभिभावक गोष्ठी भी आयोजित हुई। जिसमें सभी पैरेन्ट्स ने अपने बच्चों के प्रोग्रेस के बारे में उनके शिक्षकों से वार्ता की।
अपने बच्चों के बेहतर परिणाम देखकर सभी अभिभावकों ने काफी प्रसन्नता जाहिर की। विद्यालय के बारे में अपनी राय देते हुआ कहा कि पायस मिशन स्कूल बहुत ही कम समय में अरवल जिले के सर्वश्रेष्ठ स्कूल में शुमार हो चुका है। आज अरवल जिले के सभी अभिभावकों का एक ही ख्वाब होता है कि वो अपने बच्चों को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय में नामांकन करायें ताकि उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा मिला सके, और पायस मिशन स्कूल ने ये सारी सुविधायें एक ही छत के नीचे मुहैया कराकर अरवल जिलें में अपना नाम बनाया है।
आज अभिभावकों का विश्वास हासिल कर चुका पायस मिशन अपने स्थापना से दशम् वर्ष में प्रवेश कर चुका है। विद्यालय के निदेशक राज कुमार ने सभी अभिभावकों को उनके भरोसे और विश्वास के लिए आभार प्रकट किया तथा उन्हें आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में यह विद्यालय उनके बच्चों के लिए और बेहतर शिक्षा एवं सुविधायों मुहैया करायेगी। ताकि अरवल के बच्चों को किसी दूसरे जगह जाने की जरूरत ना पड़े।।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, ऐकेडमिक हेड हरिओम सिंह, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश, शिक्षक श्याम सुन्दर शर्मा, कविता शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित हुए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट