अरवल – सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के संरेखण अनुमोदन समिति (एसीसी.) द्वारा 28 जनवरी 2025 को लिए गए निर्णय एवं अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण विभाग, बिहार पटना की अध्यक्षता में की गई बैठक में दिए गये निदेश के आलोक में अरवल बाईपास , दाउदनगर बाईपास , औरंगाबाद बाईपास (एन. एच.-139) ( फोर लेन) स्वीकृत किया गया है। इस संबंध में इस परियोजना से संबंधित डी.पी. आर. सलाहकार को यथाशीघ्र भूमि अर्जन योजना (एल.ए.पी.) एवं विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डी. पी.आर.) तैयार करने हेतु निदेशित किया गया है।
उक्त के आलोक में कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, औरंगाबाद द्वारा जिलान्तर्गत एन.एच.-139 के चार लेन बाईपास निर्माण कार्य किये जाने हेतु भू-अर्जन संबंधित कारवाई करने हेतु आग्रह किया गया है। जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव द्वारा इस संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारियों को भू-अर्जन कार्य ससमय करने का निदेश दिया गया, ताकि जल्द से जल्द चार लेन बाईपास का कार्य प्रारम्भ हो सके। विदित हो कि जिला पदाधिकारी द्वारा अरवल बाजार में हो रहे जाम के मद्देनजर इससे निजात पाने निमित लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस बाईपास के बनजाने से अरवल जिला में जाम से निजात पाने में काफी सुविधा होगी।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट