अरवल -नव नियुक्त 10 सहायक उर्दू अनुवादकों का नियुक्ति-पत्र का वितरण जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव द्वारा समाहरणालय में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सहायक उर्दू अनुवादकों की नियुक्ति से राज्य की द्वितीय राज्य भाषा उर्दू का परस्पर विकास, प्रचार एवं प्रसार की गति तेज होगी। संबंधित कार्यालयों में उर्दू भाषा में आवेदन स्वीकार किये जायेंगे एवं विभाग द्वारा चलाये जा रहे उर्दू के विभिन्न प्रोग्राम को सफल बनाने में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों के चेहरे पर नियुक्ति पत्र प्राप्त करने की खुशी स्पष्ट झलक रही थी। उन्होंने एक स्वर में कहा कि सहायक उर्दू अनुवादकों की बहाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उर्दू भाषा के विकास एवं प्रचार प्रसार हेतु उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने राज्य की द्वितीय राजभाषा के सफल कार्यान्वयन हेतु उर्दू कर्मियों की बहाली का निर्णय लेना उर्दू भाषा के प्रति उनके दोस्ती का परिचायक है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में पटना में आयोजित नियुक्ति वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। गौरतलब हो कि आज कुल दस उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
इन्हें दिया गया नियुक्ति पत्र
मस्उदुर्रहमान, अनुमंडल कार्यालय अरवल, मो० ज्याउल्लाह अंसारी, समाहरणालय अरवल जिला उर्दू भाषा कोषांग, रूखसार प्रिंस, प्रखंड कार्यालय सदर अरवल, मो० गुलाम मुर्तुजा, प्रखंड कार्यालय कुर्था, रौनक कहकशाँ, प्रखंड कार्यालय करपी, मो० शकील आजाद, प्रखंड कार्यालय कलेर, मो० ताज अली, प्रखंड कार्यालय सोनभद्र वंशी सूर्यपुर, हेना कौसर, अंचल कार्यालय कुर्था, रजिया खातुन, अंचल कार्यालय अरवल, रौनक जहाँ, अंचल कार्यालय कलेर। उक्त अवसर पर जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी उर्दू कोषांग के साथ अन्य उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट