अरवल -नगर परिषद अरवल के सभागार में नगर पालिका बोर्ड की बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता साधना कुमारी नगर परिषद अध्यक्ष के द्वारा किया गया।बैठक के दौरान नगर परिषद अरवल के सभी वार्ड पार्षद बैठक में उपस्थित हुए। मुख्य रूप से नगर परिषद के सभी वार्ड पार्षद के द्वारा ईद पर्व, चैती छठ, एवं रामनवमी पूजा को लेकर खराब लाइटों के मरम्मती के संबंध में अध्यक्ष के समक्ष रखा गया की पर्व को देखते हुए खराब पड़े लाइटों की शीघ्र मरम्मती करने के लिए मांग की गई। और बताया गया कि खराब लाइट के कारण जहां आम लोगों को परेशानी हो रही है।
वहीं आम लोगों से खरी खोटी भी सुननी पड़ती है कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अरवल के द्वारा बताया गया कि ई ई एस एल के द्वारा पूरे बिहार में 7 साल की निविदा कराई गई थी जो की बहुत जल्द निविदा समाप्त होने वाला है उससे पहले पर्व को देखते हुए मुख्य मार्ग पर लाइट मरमाती का कार्य कल से प्रारंभ किया जाएगा। नल जल पर चर्चा के दौरान वार्ड संख्या 16 के वार्ड पार्षद नूरैन जौहर के द्वारा कहां गया कि वार्ड के कई गलियों में नल जल का ब्लू पाइप ऊपर रोड पर रहने के कारण गाड़ी को आने जाने एवं गांव के बच्चों के द्वारा खेल-खेल में तोड़ या फाड़ दिया जाता है।
जिससे पानी चालू होते ही रोड पर अनावश्यक रूप से बहने लगता है अध्यक्ष मैडम से आग्रह है कि संवेदक को बताया जाए की पाइप को जमीन के अंदर स्थापित किया जाए ताकि पाइप क्षतिग्रस्त ना हो सके। अध्यक्ष मैडम के द्वारा संबंधित कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया पूर्व से बने वाटर ओवरहेड के संवेदक एवं नए निर्मित वॉटर ओवर रेट के संवेदक को सूचित किया जाए की ब्लू पाइप कहीं भी किसी भी गली में रोड पर नहीं दिखाई दे अन्यथा संवेदक पर कार्रवाई की जाएगी।
वार्ड संख्या 18 के वार्ड पार्षद अंबिका भारती के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में नए लाभार्थी के आवेदन की प्रक्रिया को स्पष्ट किया जाए तत्पश्चात अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर नए लाभार्थी का आवेदन किया जा रहा है जिसमें पति-पत्नी के आधार कार्ड, बैंक पासबुक का फोटो कॉपी जमीन का किसी प्रकार का दस्तावेज जैसे करंट रशीद, अगर घर के किसी सदस्य के नाम से रसीद है तो उनके वंशावली का एफिडेविट एवं फोटो के साथ ऑनलाइन कराकर उसके रिसीविंग एवं साथ में सभी दस्तावेजों की छाया प्रति संलग्न करते हुए कार्यालय नगर परिषद अरवल में जमा करें।
साथ ही साथ अध्यक्ष नगर परिषद अरवल ने सभी वार्ड पार्षद गण एवं नागरिकों से अपील किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ दिलाने हेतु कई बिचौलियों के द्वारा ठगी करने का काम कर रहे हैं जिससे सावधान रहने की आवश्यकता है।वार्ड संख्या 10 के वार्ड पार्षद दीपू रंजन और लालू के द्वारा बताया गया कि नगर में लगाए गए वाटर कूलर कुछ जगह पर हल्का-फुल्का खराब हो चुका है।
तत्पश्चा के द्वारा बताया गया की नगर से पलंबर मिस्त्री एवं इलेक्ट्रीशियन मिस्त्री के द्वारा वैसे सभी वाटर कूलर को चिन्हित करते हुए मरम्मती का कार्य किया जा रहा है ताकि वार्ड के गांव से आए हुए आम नगर वासियों को पानी पीने हेतु कठिनाइयों का सामना न करना पड़े इसका पूर्ण ख्याल है मुझे और मरम्मती का कार्य लगातार की जा रही है। बैठक के दौरान साधना कुमारी नगर परिषद अध्यक्ष , जगन्नाथ यादव कार्यपालक पदाधिकारी, नीरज भारद्वाज लोक स्वच्छता पदाधिकारी, सौरभ कुमार नगर प्रबंधक, नेहा परवीन सशक्त स्थाई समिति सदस्य एवं समस्त वार्ड पार्षद गण बैठक में उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट