अरवल- भाकपा माले के राज्य स्थाई समिति सदस्य एवं अरवल के विधायक महानंद सिंह ने विधानसभा में 15000 होमगार्ड की बहाली में अरवल को नहीं शामिल करना सौतेला व्यवहार बताया है। आगे उन्होंने कहा कि अरवल के नौजवान बहाली की तैयारी में लगे हुए हैं। मौका नहीं मिलने पर उनके आशा पर पानी फिर जायेगी। वहीँ उन्होंने नीतीश-भाजपा नीत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इन लोगों ने नौजवानों के साथ क्रूर मजाक करने का काम किया है।
विधानसभा के शून्यकाल में सवाल उठाते हुए महानंद सिंह ने कहा कि पूरे राज्य में तीन जिला को ही क्यों अलग रखा गया है। ऐसा करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा सरकार को 15000 हजार होमगार्ड की बहाली में अरवल जिला को शामिल नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है। अरवल के साथ अन्य दो जिलों के साथ सरकार ने होमगार्ड बहाली में शामिल न करके सौतेला व्यवहार है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इन जिलों को भी बहाली में शामिल कर लिया जाए।
उन्होंने कहा कि अरवल जिला में सैकड़ो नौजवान गृहरक्षा वाहिनी के तैयारी में लगे हुए हैं। लेकिन अचानक अरवल जिला को उससे वंचित करना नौजवानों के मेहनत पर पानी फेरना है। उन्होंने कहा कि सरकार कभी पेपर लीक के जरिए तो कभी मौका ही नहीं देकर नौजवानों के साथ छल करने का काम कर रही। नौजवान आने वाले समय में जरूर इसका जवाब देंगे। भाकपा माले नौजवानों के साथ खड़ा है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट