अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 30 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, मापी, कब्जा, दाखिल खारिज, जमाबंदी, नाली निर्माण, जॉब कार्ड, घेराबंदी, आवास योजना, विद्युत विभाग, पशुपालन विभाग, पीएचईडी विभाग, पंचायती राज विभाग, उप विकास आयुक्त, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। परासी थाना स्थित ग्राम सैदपुर निवासी राम जी राम द्वारा बताया गया कि मैं बकरी पालन करने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त किया हूँ। पालन करने हेतु ऋण के लिए ऑनलाईन आवेदन किया गया है पर अबतक ऋण प्रदान नहीं हुआ है।
बकरी पालन करने हेतु ऋण उपलबध करवाने की कृपा प्रदान की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पशुपालन पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखण्ड स्थित ग्राम रामगढ़ निवासी महेश पंडित द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ तथा मेरा घर मिट्टी एवं खपरैल का बना हुआ है, जो बरसात के दिनों में काफी दिक्कत होती है। आवास योजना में नाम भी अंकित है पर अबतक लाभ प्रदान नहीं किया गया है। मुझे आवास की सख्त जरूरत है। आवास योजना से मिलने वाली राशि उपलब्ध करवाने की कृपा की जाए।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वंशी को नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया। अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम बभन बिगहा निवासी गरीबा पासवान द्वारा बताया गया कि मेरा मकान मिट्टी का बना हुआ है। मेरा जॉब कार्ड डिलिट हो गया है, जिससे आवास योजना में नाम अंकित नहीं हो पा रहा है। कई बार कार्यालय में आवेदन दी गई पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जॉब कार्ड बनवाने की कृपा प्रदान की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा डीआरडीए, अरवल को नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट