अरवल – जिला अन्तर्गत जिला मुख्यालय के अरवल-जहानाबाद रोड में अतिक्रमण हटाये जाने निमित कार्रवाई की गई। विदित हो कि सड़क जाम की समस्या को लेकर आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कतिपय लोगों द्वारा एन० एच० 110 एवं एन०एच० 139 पर अनधिकृत रूप से अतिक्रमण किये जाने के कारण आमलोगों के आवागमन में हो रहे परेशानियों के मद्देनजर जिला पदाधिकारी कुमार गौरव द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद्, अरवल को उक्त पथों से अतिक्रमण हटाने हेतु निदेशित किया गया।
जिला पदाधिकारी, अरवल के निदेश के आलोक में अनुमण्डल पदाधिकारी, अरवल एवं कार्यपालक पदाधिकारी अरवल द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में अभियान चलाकर अरवल-जहानाबाद पथ में स्थायी अस्थायी 42 मकान, दुकान, सड़क पर अवैध रूप से रखे गए निर्माण सामग्री को हटाया गया। अनुमण्डल पदाधिकारी, अरवल एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, अरवल द्वारा जानकारी दी गई कि 26 मार्च को यह अभियान और व्यापक रूप से चलाया जायेगा।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट