अरवल- बिहार की स्थापना दिवस को लेकर जिले वासियो में उत्साह का माहौल कायम था बिहार के 113 वां स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसकी शुरुआत साईकिल रैली से कि गयी. सभी जिला प्रशासन के अधिकारी स्थानीय नागरिक और स्कूली बच्चों की ओर से प्रभात फेरी निकाली गई, गाँधी मैदान से साईकिल रैली निकाली गयी. जो गाँधी मैदान से चलकर इंडोर स्टेडियम तक गया. बिहार दिवस को लेकर दिनभर प्रभात फेरी के अलावे पेंटिंग प्रतियोगिता, प्रशासन और पत्रकार के बिच क्रिकेट मैच, रंगोली प्रतियोगिता, गीत-संगीत, का आयोजन किया गया।
वहीं दोपहर दो बजे से कला संस्कृति विभाग के तरफ से इंडोर स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक महानन्द सिंह, जिला पदाधिकारी कुमार गौरव, उप विकास आयुक्त शैलेन्द्र कुमार, अपर समाहर्ता सईदा खातून जदयू जिलाध्यक्ष मिथिलेश यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. इसके बाद पायस मिशन स्कूल के छात्राओं ने स्वागत गान, स्थानीय कलाकार अविनाश और रौशन के द्वारा प्रस्तुत किया गया। वही जीएनएम स्कुल कि छात्राओं ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर सुंदर प्रस्तुति दी. इसके बाद कोशी क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गायक अमर आनंद ने मुसाफिर जाने वाले गीत से समा बंधा और एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिया।
जिसमें उपस्थित लोंगो को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके अलावे उन्होंने विदेशिया गीत पिया गइले कलकत्तावा से सजनी का मनमोहक प्रस्तुति दिया. वही प्रसिद्ध गायिका प्रिया राज ने लम्बी जुदाई चार दिनों का रब्बा, और देश रंगीला का प्रस्तुति दिया। इस दौरान मंच संचालन जिला बंदोबस्त पदाधिकारी पीके झा ने किया. इसके बाद स्थानीय कलाकारों ने अपना प्रस्तुति दिया. विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
आकर्षण का केंद्र बना रंगोली
इंडोर स्टेडियम के बाहर आईसीडीएस, जीविका और स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा आकर्षक रंगोली बनाया गया था। कार्यक्रम से पूर्व स्थानीय विधायक महानन्द सिंह, जिला पदाधिकारी कुमार गौरव, और सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ अवलोकन किया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट