अरवल –बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट जिला शाखा अरवल की ओर से स्थानीय अरवल विधायक महानंद सिंह द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं सदन में जोरदार तरीके से उठने के लिए महासंघ भवन कार्यालय में सम्मानित किया गया। स्थानीय विधायक आम नागरिकों सहित कर्मचारी हित में भी लगातार काम करते रहें हैं। इसी कड़ी में कई महीनो से डीआरडीए अंतर्गत कार्यरत कार्यपालक सहायकों का नियम विरुद्ध वेतन रोके जाने के मामले को विधान सभा में उठाने का काम किया। परिणाम यह रहा कि विभागीय स्तर पर कार्यपालक सहायकों का वेतन यथाशीघ्र भुगतान किया गया।
महासंघ गोप गुट के नेता अनिल कुमार राय ने सम्मान समारोह में कहा कि विधायक द्वारा आम जन सहित कर्मचारियों के समस्याओं को सड़क से लेकर सदन तक उठाया जाता है इसके लिए हम सभी कर्मचारी उनके आभारी है। साथ ही महासंघ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने भी सड़क से सदन तक आवाज उठाने के लिए विधायक महोदय का आभार प्रकट करते हुए महासंघ भवन में अंग वस्त्र एवं फूल माला से सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक द्वारा कहा गया कि भाकपा माले के जितने भी विधायक हैं वे हर मुद्दे को लेकर सड़क से सदन तक हमेशा आवाज उठाने का काम किए हैं और आगे भी आप लोगों के लिए आवाज उठाने का काम करेंगे।आप जहां कहीं भी आंदोलनरत रहेंगे वहा भी हमें अगली कतार में पाएंगे। इस कार्यक्रम में महासंघ के मनिंद्र कुमार, विपिन कुमार, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, अनुज कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट