अरवल – अपर समाहर्त्ता अरवल, सईदा खातुन द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 19 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, मापी, कब्जा, दाखिल खारिज, आवास योोजना, अनियमितता, अतिक्रमण, सिविल सर्जन एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु अपर समाहर्त्ता द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।
कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम ढोंढरा निवासी संजू देवी द्वारा बताया गया कि मेरे पति स्व० विमल कुमार की मृत्यु लगभग एक वर्ष हो गया है, जिसकी सभी कागजात संबंधित कार्यालय में जमा करने के बाद भी मुआवजा अबतक नहीं मिला है, मुआबजा दिलवाने की कृपा प्रदान की जाए। इस संबंध में अपर समाहर्त्ता द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी अरवल एवं अंचलाधिकारी कुर्था को शीघ्र कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।
वंशी प्रखण्ड स्थित ग्राम चन्दौखर निवासी रामदेव दास द्वारा बताया गया कि हमारे खरीदी गई जमीन पर रामसेवक दास व उनके परिवार द्वारा जबरजस्ती घर बनाने का प्रयास किया जा रहा है, मना करने पर गाली गलौज व मारपीट करने पर तैयार हो जा रहे है, उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए। इस संबंध में अपर समाहर्त्ता द्वारा थाना प्रभारी वंशी को नियमानुसार आवश्यश्क कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट