अरवल – बिहार दिवस 2025 के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से जिले में अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इसके तहत प्रातः 7 बजे गांधी मैदान अरवल से भगत सिंह चौक होते हुए समाहरणालय परिसर अरवल स्थित इंडोर स्टेडियम तक साइकिल रैली निकाली जाएगी। सुबह 8 बजे पुलिस लाइन अरवल में जिला प्रशासन बनाम पत्रकार/मीडियाकर्मी के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा।
इसके बाद 11 बजे इंडोर स्टेडियम अरवल में रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 2 बजे से इंडोर स्टेडियम, अरवल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके अतिरिक्त सभी सरकारी कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्य भी किया जाएगा। कार्यक्रम में जिले के सभी गण्यमान खेल प्रेमी एवं आम जनों को जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट