करपी,अरवल: प्रखंड क्षेत्र के रोहाई पंचायत भवन में पंचायत स्तर पर पदस्थापित कर्मियों के साथ मुखिया अभिषेक रंजन ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने पंचायत कर्मियों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन पंचायत भवन पर आकर सभी ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करें। पंचायत को उन्नत एवं विकसित बनाने के लिए मुखिया ने कई निर्देश दिए। उन्होंने कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि कि आवास योजना के तहत जो भी मामले लंबित है उसे शीघ्र पुरा करें।
पेंशन से संबंधित सभी मामलों को तेजी से निपटाएं। जो भी पंचायत के निवासी पेंशन के लिए पंचायत भवन पहुंचते हैं उन्हें पेंशन का कार्य पूरा कर उनके पेंशन को शुरू करवाने में पंचायत कर्मी तत्पर रहे। राशन कार्ड के लिए अभी भी योग्य लोग भटक रहे हैं। ऐसे लोगों की पहचान कर सभी लोगों को राशन कार्ड बनाएं। जिससे कि सभी लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सके।
गांव में रहने वाले गरीब लोगों को पांच लाख की चिकित्सा सहायता सरकार से मिलती है तो यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है। क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि राशि के अभाव में गरीब ग्रामीण चिकित्सा से वंचित रह जाते हैं। जिसके कारण असमय उनकी मौत हो जाती है ।कबीर अंत्येष्टि योजना के जितने भी आवेदन आए हैं उन्हें शीघ्र निष्पादित किया जाए। राशन कार्ड बनवाने में या पंचायत के किसी भी योजना का लाभ लेने में बिचौलिया गिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई बिचौलिया सक्रिय पाए जाएंगे तो संबंधित पंचायत कर्मी पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को लिखा जाएगा।
मुखिया ने बताया कि पंचायत के लोगों को पंचायत स्तरीय कार्यों के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े। इसकी पूरी व्यवस्था की जा रही है। पंचायत स्तर पर कार्य करने वाले सभी कर्मियों को कड़ा निर्देश जारी किया गया है की प्रति कार्य दिवस पर पंचायत भवन पर आकर उपस्थित रहें ।ऐसा नहीं करने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जाएगा। इस मौके पर पंचायत सचिव अमित कुमार ,आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक राजेंद्र प्रसाद, तकनीकी सहायक संतोष कुमार, लेखपाल सुजाता कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट