अरवल : अरवल के जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बंदोबस्त पदाधिकारी प्रभात कुमार झा की अध्यक्षता में 22 मार्च को बिहार दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा किया गया। इस दौरान डी.पी.ओ. (आई सी डी एस) रचना सिन्हा, ओ.एस.डी. दिलीप कुमार, कला संस्कृति पदाधिकारी सुनयना के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
दरअसल, 22 मार्च को बिहार दिवस पर सुबह से ही कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जिनमें सुबह साईकिल रैली, जिला प्रशासन एकादश बनाम पत्रकार एकादश के बीच क्रिकेट मैच ,रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता एवं स्थानीय एवं बाह्य कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि शामिल है। इस बार के बिहार दिवस कार्यक्रम में ” प्रिया राज -अमर आनंद “की सांस्कृतिक टीम द्वारा की जाने वाली प्रस्तुति बतौर मुख्य आकर्षण होगी.. जिला पदाधिकारी, अरवल के निदेश पर समूचा जिला प्रशासन बिहार दिवस के आयोजन को लेकर तैयारी में जुट गया है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट