करपी, अरवल : प्रखंड क्षेत्र के मुरारी, पूरैनिया तथा कोचहसा गांव में जनसुरज के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया। सदस्यता अभियान का नेतृत्व कर रहे पार्टी के अरवल जिला महासचिव नरेश शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में जनसुरज पार्टी ही बिहार का नेतृत्व करेगी। यह पार्टी गरीबों एवं अकलियतों के लिए हमेशा तत्पर है तथा समाज के सभी वर्गों को लेकर जन स्वराज पार्टी आगे बढ़ रही है।
वर्तमान में व्याप्त भ्रष्टाचार समेत कई कारणों से बिहार आज भी विकास के राह पर अग्रसर नहीं हो रहा है तथा यह पिछड़े पायदान पर खड़ा है। बड़ी संख्या में बिहार के लोग दूसरे राज्यों में जाकर जलालत की जिंदगी जी रहे हैं। ऐसे में जनसुरज पार्टी ही बिहार के गौरव को वापस दिला पाएगी। हर क्षेत्र में विकास का नाम ही जनसुरज पार्टी है। काफी संख्या में लोगों ने जनसुरज पार्टी से जुड़कर जनसुरज पार्टी को आगे बढ़ने का संकल्प लिया। इसके अतिरिक्त जन सुराज अभियान के उद्देश्यों को भी विस्तार से समझाया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट