अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत अरवल जिले में हर घर नल का जल योजना को और प्रभावी बनाने के लिए चपाकल मरम्मती दल रथ को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया। यह प्रचार दल अरवल जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण करेगा, जिससे जलापूर्ति एवं पेयजल संकट के समाधान में तेजी आएगी।
इस दल रथ में अनुभवी मिस्त्री एवं टेक्निकल टीम कार्यरत रहेगी, जो जल संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान करेगी। अगर किसी को जलापूर्ति या पेयजल से संबंधित कोई समस्या होती है, तो वे कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 06337229306 या टोल फ्री नंबर 1800-123-1121 पर संपर्क कर अपनी शिकायत या सुझाव दर्ज करा सकते हैं। यह नियंत्रण कक्ष प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यरत रहेगा।
जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 06337-229494, 228191, 228008 एवं वाटसएप नं0 8235230817 है। इसके अलावा, प्रत्येक प्रखंड के लिए सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट