अरवल – होली से पहले पुलिस द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है। होली पर्व के अवसर पर शराब बरामदगी हेतु थानाध्यक्षों द्वारा प्रत्येक दिन विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। कलेर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार एवं कलेर थाना सशस्त्र बल द्वारा एन०एच० 139 पहाड़पुर मोड़ के पास विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान एक 12 चक्का ट्रक BR31GC 3549 जो दाउदनगर के तरफ से आते हुए दिखाई दिया, जिसे पुलिस बल द्वारा रोकने का इशारा किया गया। हालांकि, पुलिस बल को देख वाहन का चालक गाड़ी तेज कर भागने लगा। जिसे पुलिस बल ने सक्रियता दिखाते हुए पीछा कर पकड़ लिया गया। पूछ-ताछ में पता चला कि चालक अली मोहम्मद उम्र करीब 43 वर्ष, पिता-शेर मोहम्मद, सा०-बिलौड़ा, गिना-फिरोपुर झिरका, जिला-बुह, राज्य-हरियाणा बताया।
वहीँ, संतोषजनक जवाब नही पुलिस ने वाहन की तलाशी की तो गाडी के अंदर से भारी मात्र में अंग्रेजी शराब मिला। 180 मि.ली 4560 बोतल 820.8 लीटर इंपीरियल ब्लू, 375 मि.ली 1920 बोतल 720 ली इंपीरियल ब्लू रिजर्व ग्रेन व्हिस्की 750 मि.ली 2820 बोतल 2115 ली कुल 9300 बोतल इंपीरियल ब्लू रिजर्व 3655.80 ली अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा रहा है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट