मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का प्रतिवेदन स्वीप कोषांग को उपलब्ध कराए – जिलापदधिकारी
अरवल – जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों एवं स्वीप कोषांग के सदस्यों के साथ वर्चुअल कॉन्फ्रेन्स की गई। इस कॉनफ्रेन्स में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर चलाये जा रहे सभी अभियानों एवं कार्य योजनाओं की समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम प्रतिदिन चलाया जा रहा है। साथ ही चुनावी पाठशालाओं एवं रात्रि चौपालों का भी आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन हर घर दस्तक अभियान के तहत सभी लोगों से वार्ता स्थापित कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस संबंध में सभी लोगों को संकल्प पत्र का वितरण कर उनसे संकल्प पत्र भरवाया भी जा रहा है।
इसके बाद सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि अबतक के मतदाता जागरूकता अभियान से फीडबैक लेते हुए उनके द्वारा माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है। टीम गठित कर अभियान चलाई जा रही है। तदोपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि जितने भी मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाये जा रहे है, उन सभी कार्यक्रमों का प्रतिवेदन स्वीप कोषांग अरवल को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
आग लगने के कारण खलिहान के पुआल के साथ खेत में लगी फसल भी जलकर हुआ नष्ट
करपी,अरवल : थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव में खलिहान एवं खेत में आग लगने से हजारों रुपए का पुवाल एवं खेत में खड़ी जई की फसल जलकर राख हो गई। आग की लपटे इतनी अधिक थी कि बेल, कटहल ,आम की सूखी पेड़ भी पूरी तरह जल गई। पीड़ित किसान उपेंद्र शर्मा ने बताया कि खलिहान में 12 बीघा धान की फसल का पुवाल काट कर रखा हुआ था।
पुवाल की टाल में शनिवार को अचानक ग्यारह बजे खलिहान से आग की लपेटे निकलने लगी। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते खलिहान के निकट स्थित दो बीघा खेत में लगी जई की खड़ी फसल को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया ।खलिहान के निकट सूखा हुआ आम का पेड़ कटहल का पेड़ तथा बेल का पेड़ भी पूरी तरह जल गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में गांव के लोगों ने पंप सेट से आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई।
करपी प्रखंड कार्यालय से अग्निशमन विभाग की बड़ी गाड़ी तथा अरवल जिला मुख्यालय से छोटी गाड़ी को घटनास्थल पर रवाना किया गया। लेकिन बड़ी गाड़ी घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई और रास्ते से ही गाड़ी को वापस लौट जाना पड़ा। जबकि एक छोटी गाड़ी ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। ग्रामीणों के साथ मिलकर अग्निशमन विभाग की छोटी गाड़ी ने कई घंटे की कड़ी परिश्रम के बाद शाम 5 बजे आग पर काबू पाई। इस घटना में 50000 रुपए की क्षति हुई है । आपदा प्रबंधन विभाग से किसान ने मुआवजा देने की मांग की है ।इस घटना से किसान के समक्ष जानवरों को चारा खिलाने की भी समस्या खड़ी हो गई है।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संध्या चौपाल का आयोजन
करपी,अरवल: प्रखंड क्षेत्र के पाठक बीघा गांव में शनिवार की शाम मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संध्या चौपाल का आयोजन किया गया ।संध्या चौपाल के पूर्व मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई। इसके उपरांत मतदाता चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी देव ज्योति कुमार ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व एक जून को होने वाला है।
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में अरवल जिला ने 75% मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी मतदाताओं एवं अन्य लोगों को भी जोर लगाने की जरूरत है ।सभी बच्चे एवं बच्चियां अपने अभिभावकों को पहले मतदान फिर जलपान करने के लिए अनुरोध करें। लोकतंत्र का महापर्व 5 वर्ष के बाद आता है।
मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने जनप्रतिनिधि चुनते हैं जो जनप्रतिनिधि जनता की भलाई के लिए योजनाएं बनाते हैं। इतना अधिक महत्वपूर्ण कार्य के लिए जरूरी है कि सभी मतदाता निश्चित रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पर जाएं। प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी प्रकार के प्रबंध किए गए हैं। यहां तक कि दिव्यांग एवं वृद्ध जनों के लिए भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
इन्होंने सभी लोगों से काफी बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेने का अनुरोध किया। उपस्थित लोगों से मतदान में भाग लेने का शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर जिला के अन्य वारीय पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अंजली कुमारी, आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।
विद्युत ट्रांसफार्मर के चिंगारी से लगी भयंकर आग, काफी मशक्कत के बाद चार दमकल गाड़ियों ने घंटों बाद पाया आग पर काबू
कलेर,अरवल -मेहंदिया थाना क्षेत्र के जयपुर गांव में शनिवार को विद्युत ट्रांसफार्मर से निकली आग की चिंगारी से खलिहान में भयंकर आग लग गई। घटना 11 बजे दिन की बताई जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसफार्मर के नजदीक किसानों का खलिहान लगा हुआ था।प्रचंड गर्मी के कारण ट्रांसफार्मर से आग की चिंगारी निकलने लगी जिससे बगल के धान के पुंज में आग लग गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। प्राकृतिक संसाधनों के साथ लोग आग बुझाने के लिए खलिहान की ओर दौड़ पड़े किंतु भयंकर गर्मी एवं पछुआ हवा के वेग से आग ने भयंकर रूप ले लिया। देखते ही देखते आग की लपटे एक-एक करके कई धान के पुंज को अपने आगोश में ले लिया।
तत्काल ईसकी सूचना मेहंदिया थाना को दी गई जहां से दो छोटी दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया फिर भी आग पर काबू न होते देख अरवल से दो बड़ी दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। जिससे लगभग 6 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आधा दर्जन किसानों के खलिहान में रखे पशु चारा एवं गेहूं का अनाज जलकर राख हो गया। आसपास काफी संख्या में धान के पुंज लगे हुए थे वहीं गेहूं का बोझा भी काफी मात्रा में खलिहान में पड़ा हुआ था। यदि समय पर दमकल की गाड़ीयां नहीं पहुंचती तो लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता।
इस अगलगी की घटना में नागेंद्र पंडित के पांच बीघा का पुवाल, व रबी का भूसा, रामचंद्र महतो के पंच बीघा का पुवाल व भूसा, नन्हे पंडित का दो बीघा का पुवाल व भूसा, इंद्रदेव मोची के चार बीघा का पुवाल व भूसा, कैलाश मोची का दो बीघा का पुवाल और नोनू दास का दो बीघा का पूवाल जलकर राख हो गया वहीं लालमोहन साव व इंद्रदेव साव का 10 कट्ठा के गेहूं का बोझा जलकर स्वाहा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही वीडियो मनोज कुमार,सीओ सर्वेश कुमार सिन्हा, मुखिया राजदेव पासवान ने घटनास्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया एवं पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया।
इस घटना का जिम्मेवार लोग विद्युत विभाग को बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रतिवर्ष मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपए की राशि विभाग द्वारा दिया जाता है किंतु खाना पूर्ति कर सारे राशि का बंदरबांट कर लिया जाता है। वहीं ना तो ट्रांसफार्मर की देखरेख की जाती है नहीं लूज पुंज बिजली तार को बदला जाता है जिसका परिणाम है कि अधिकांश अगलगी की घटना बिजली के शॉर्ट सर्किट अथवा ट्रांसफार्मर से हो रही है।
जनसंघ काल से जुड़े भाजपा के वरिष्ठ नेता बानेश्वर प्रसाद सिंह का निधन।
कलेरअरवल -जनसंघ काल से जुड़े भाजपा के वरिष्ठ नेता बानेश्वर प्रसाद सिंह के निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच शोक की लहर छा गई है। निधन की खबर सुनते ही भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी उनके पैतृक गांव परमपुरा पहुंचकर पार्टी का झंडा समर्पित किया। वहीं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शोक संवेदना प्रकट की।उन्होंने कहा कि बामेश्वर सिंह जी भाजपा के संघर्षील नेता थे। उन्होंने जीवन पर्यंत पार्टी के लिए संघर्ष किया है।
उनके निधन से भाजपा ही नहीं बल्कि प्रदेश की राजनीति में शून्यता आई है जिसकी भरपाई कर पाना संभव है। परमपिता परमेश्वर उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। वे 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर विधायक बने थे। 97 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ है। उनके निधन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना प्रकट की है। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, भास्कर कुमार, महामंत्री चंदन कुशवाहा, युवा नेता अखिलेश सम्राट, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष कुंदन पाठक सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल है।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट