अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव द्वारा प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के क्रम में संबंधित पदाधिकारी को भवन की मरम्मती का कार्य गुणवता पूर्ण करने एवं सभी आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया। इसी क्रम में नगर परिषद कार्यालय अरवल का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में पदस्थापित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति एवं उनके कार्यशैली का निरीक्षण किया गया। कार्यालय में बायोमैट्रिक मशीन नहीं होने पर क्षोभ प्रकट किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा यथाशीघ्र बायोमैट्रिक मशीन अधिष्ठापित कराते हुए उपस्थिति दर्ज कराने हेतु कार्यपालक अभियंता नगर परिषद को निदेशित किया गया। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट