पैक्स को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी सदस्य एकजुट हो कर कार्य करें – जुली कुमारी
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के किंजर पैक्स में बुधवार को नवनिर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष जुली कुमारी ने किया। इस मौके पर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सूर्यकांत कुमार उपस्थित थे। उपस्थित प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पैक्स को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी सदस्य एकजुट होकर कार्य करें।
उन्होंने कहा कि किसानों लाभ पहुंचाने के लिए पैक्स का गठन किया गया है। पैक्स में अब कई तरह के कार्य होंगे, जिसमें धान अधिप्राप्ति, जन वितरण की दुकान, कॉमन सर्विस सेंटर समेत अन्य कार्य किए जाएंगे। प्रबंध कार्यकारिणी समिति के द्वारा कई तरह के प्रस्ताव लिए गए, जिसमें खाता के संचालन, जन वितरण का संचालन समेत अन्य प्रस्ताव शामिल है। इस मौके पर प्रबंध समिति के छत्रपति सिंह, अजीत सिंह, चंदन कुमार, चंद्र प्रकाश सिंह, रामचंद्र पासवान, राधा देवी, बेबी देवी, जयंती देवी, सरिता देवी l, काशी कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
शांति समिति की बैठक में होलिका दहन को लेकर अति संवेदनशील स्थानों को किया गया चिन्हित
करपी,अरवल : थाना मुख्यालय में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी आलोक कुमार ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष सचिन कुमार ने कहा कि रंगों का त्योहार होली आपसी सद्भाव के वातावरण में मनाया जाना चाहिए। इन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अनुरोध किया कि जो लोग भी होली जैसे पवित्र पर्व के अवसर पर अशांति फैलाने की कोशिश करेंगे इसकी सूचना अभिलंब थाना को दिया जाए जिससे कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके।
होलिका दहन को लेकर अति संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि सभी अति संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की सघन चौकसी की जाएगी। किसी भी सूरत में अशांति फैलाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी लोगों से इन्होंने अपील किया की होली का पर्व आपसी भाईचारा के साथ मनाए तथा ऐसा कोई कार्य नहीं करें जिससे कि समाज में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो। अगर कहीं भी किसी प्रकार की अव्यवस्था होती है या तनाव उत्पन्न होता है तो ऐसे तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
करपी प्रखंड के 761 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र देकर कराई गई राशि हस्तगत
अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपूर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के सौ लाभार्थियों को घर की चाबी देकर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने गृह प्रवेश करवाया। इसके अलावा 761 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र देकर प्रथम किस्त की राशि हस्तगत कराई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लाभुक एवं उनके परिजन उपस्थित थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है, जो भी लाभार्थी को स्वीकृति पत्र और प्रथम किस्त की राशि मिली है, वे अपना घर अवश्य बनाएं।
घर बनाने के लिए सरकार के द्वारा आपको प्रोत्साहन राशि दी जा रही है, कुछ पैसा अपना लगाकर अपना घर जरूर से जरूर बनाएं। सरकार अपना घर बनाने के सपने को साकार करने के लिए कृत संकल्पित है। प्रखंड नाजिर मृत्युंजय कुमार अकेला ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी मिलने के बाद लाभुकों चेहरे पर काफी खुशी देखी जा रही है, कई लाभुकों का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना के बाद साकार हो गया है। इस मौके पर कई प्रखंड कर्मी के उपस्थित थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट