अरवल – प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 24-25 में प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य के विरूद्ध आवास स्वीकृति, एकमुश्त प्रथम किस्त भुगतान तथा आवास निर्माण पूर्ण किये गये आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभागीय दिशानिर्देश के आलोक में 05 लाभूक को नये आवास का स्वीकृति पत्र एवं 05 लाभूकों को गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत प्रतिकात्मक चामी प्रदान किया गया। उक्त योजना के तहत अरवल जिला अन्तर्गत 2313 लाभूकों के बीच 09 करोड़ 25 लाख 20 हजार रूपये की राशि उनके खाते में हस्तांतरण की गई।
इसी क्रम में जिला पदाधिकारी कुमार गौरव द्वारा कलेर प्रखण्ड अन्तर्गत उत्तरी कलेर एवं दक्षिणी कलेर में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अरवल, निदेशक, डी०आर०डी०ए०, अरवल, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कलेर, अंचल अधिकारी, कलेर एवं प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, कलेर की उपस्थिति में किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अरवल एवं प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, कलेर को निर्माण कार्य में तेजी लाने निमित सभी आवश्यक कार्रवाई किये जाने हेतु निदेशित किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट