अरवल – जिला पदाधिकारी कुमार गौरव द्वारा आवास योजना, लोहिया स्वच्छता अभियान एवं पंचायत सरकार भवन निर्माण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक और विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा कोनिका में आवासित महादलित टोलों में शौचालय का निर्माण नहीं कराये जाने पर जिला समन्वयक, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रखण्ड समन्वयकों पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं सख्त निदेश दिया गया कि अरवल जिला अन्तर्गत सभी महादलित टोला अन्तर्गत सभी घरों का सर्वे करें एवं सभी महादलित परिवारों के घरों में 02 माह के अन्दर शौचालय निर्माण कराना सुनिश्चित करें।
इसी प्रकार सभी अंचल अधिकारियों को वैसे महादलित परिवार जिन्हें अपना आवास नहीं है उन्हें वासगीत पर्चा उपलब्ध करायें एवं उसकी सूची प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त, अरवल को उपलब्ध कराते हुए आवास उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि महादलित टोलों का सर्वे कराते हुए सभी योग्य महादलित परिवारों का नाम आवास योजना में जुड़वायें।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों के कार्यों में तेजी लाने निमित नियमित रूप से स्थल भ्रमण करें एवं वैसे स्थल जहाँ निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है उसे यथाशीघ्र प्रारम्भ करवायें। जिला समन्वयक, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, अरवल को निदेशित किया गया कि सभी पंचायतों में डब्लू०पी०यू० कार्यान्वित कराते हुए सभी घरों से कचड़ा का उठाव नियमित रूप से करायें।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट