अरवल -विभागीय निदेश के आलोक में साक्षमता-2 परीक्षा उत्तीर्ण 289 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।जिसमें 276 प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका एवं 13 उच्च विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका को समाहरणालय अरवल के सभाकक्ष में नियुक्ति पत्र का वितरण विधायक अरवल महानन्द सिंह एवं जिला पदाधिकारी के करकमलों के द्वारा किया गया।
मौके पर दीपक कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अरवल, नीरज कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना-सह-प्रा०शि० एवं सर्व शिक्षा अभियान, अरवल, विशेष कार्य पदाधिकारी, अरवल अपर समाहर्त्ता, अरवल, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इन सभी शिक्षकों को राज्यकर्मी के भाँति सभी सुविधाएँ प्रदान की जायेगी। इन सभी विशिष्ट शिक्षकों के द्वारा 01 मार्च 2025 से 07 मार्च 2025 तक संबंधित विद्यालयों में योगदान किया जाएगा।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट