अरवल -जिला पदाधिकारी कुमार गौरव अरवल द्वारा कुर्था प्रखण्ड अन्तर्गत विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा लगातार कार्यालय का निरीक्षण से जहां कार्यों के निष्पादन में तेजी लाई जा रही है वही लापरवाह कर्मियों पर सिकंदर भी कसता जा रहा है विदित हो कि जिला पदाधिकारी द्वारा 22 फरवरी को समाहरणालय अन्तर्गत सभी कार्यालयों शााखाओं का निरीक्षण किया गया था, जिसमें कई कर्मी अनुपस्थित पाये गये एवं उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला अन्तर्गत सभी कार्यालयों में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की शत्-प्रतिशत उपस्थिति एवं कार्यालयों को सदृढ़ करने निमित इस तरह की कार्रवाई सुनिश्चित की गई। इस दौरान कुर्था प्रखण्ड के प्रखण्ड कार्यालय, अंचल कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, बंदोबस्त शिविर कार्यालय, आँगनवाड़ी केन्द्र एवं नगर पंचायत, कुर्था के कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कई कर्मी अनुपस्थित पाये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए वेतन निकासी पर रोक लगाये जाने हेतु निदेशित किया गया।
निरीक्षण के क्रम में प्रखण्ड आपूर्ति कार्यालय में ताला लगे रहने पर जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड आपूर्ति कार्यालय के पदाधिकारी के साथ-साथ सभी कर्मियों का वेतन स्थगित किये जाने हेतु निदेशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अरवल जिला अन्तर्गत सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निदेशित किया गया कि निर्धारित समयावधि में अपने कार्यालय अथवा कार्य स्थल पर पहुँचकर अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें, यदि कोई भी पदाधिकारी अथवा कर्मी अपने कर्त्तव्य स्थल पर समय पर नहीं पहुँचते हैं अथवा अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतते हैं तो इसे गंभिरता से लिया जायेगा।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट