अरवल : जिला पदाधिकारी कुमार गौरव अरवल द्वारा बंशी प्रखण्ड अन्तर्गत नवनिर्मित थाना एवं स्वास्थ्य केन्द्र भवन तक पहुँच पथ के निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, अरवल, अंचल अधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष, सोनभद्र बंशी सूर्यपुर के साथ किया गया। भूमि सुधार उप समाहर्त्ता एवं अंचल अधिकारी, अरवल द्वारा उक्त पथ के बारे में जानकारी देते हुए भूमि अधिग्रहण किये जाने संबंधी जानकारी दी गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा भूमि सुधार उप समाहर्त्ता एवं अंचलाधिकारी, सोनभद्र बंशी सूर्यपुर को थाना एवं स्वास्थ्य केन्द्र भवन के पहुँच पथ निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण से संबंधित कार्रवाई करने हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजना सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही नेनुआ नाला में लगभग 02 एकड़ भूमि अधिगृहित नहीं होने की वजह से औरंगाबाद-अरवल जिले का संपर्क बाधित है। इस निमित अंचलाधिकारी, सोनभद्र बंशी सूर्यपुर को संबंधित व्यक्ति अथवा अन्य ग्रामीणों से संपर्क स्थापित कर इसका समाधान निकाले जाने हेतु निदेशित किया गया।
तत्पश्चात अरवल अंचल अन्तर्गत मौजा चिरैयाँटाड़ में संयुक्त श्रम भवन निर्माण हेतु चिन्हित भूमि का निरीक्षण भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, अरवल, अंचलाधिकारी, अरवल एवं कनीय अभियंता, भवन निर्माण विभाग, अरवल के साथ किया गया। कनीय अभियंता, भवन निर्माण विभाग, अरवल द्वारा जानकारी दी गई कि मानक के अनुसार उक्त भवन के निर्माण हेतु 200×120 फीट भूमि की आवश्यकता है। इस भूमि का माप 120×90 फीट है, अतएव G+1 का भवन के स्थान पर G+3/G+4 भवन का निर्माण किया जा सकता है। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि उक्त भवन के निर्माण से संबंधित सभी अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय।
भईया जी की रिपोर्ट