अरवल -बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट,अरवल के कार्यालय भवन में शिक्षकों के नेतृत्वकर्ता साथियों की बैठक महासंघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक मे शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई।विशिष्ट शिक्षकों का विभागीय स्तर से तात्कालिक जो वेतन भुगतान किया जा रहा है उसे लेने पर सहमति बनी।
कालांतर में विभाग द्वारा वेतन संरक्षण देने में गड़बड़ी होती है तो शिक्षकों को आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा।वेतन भुगतान के लिए प्राण जेनरेशन में स्थानीय स्तर पर बरते जा रहे शिथिलता पर क्षोभ व्यक्त किया गया। शिक्षकों के विभिन्न प्रकार के बकाया वेतन भुगतान, स्थानीय निकाय शिक्षकों का कालबद्ध प्रोन्नति का लाभ, ईपीएफ कटौती को खाता मे अद्यतन जमा करने का सहित अन्य मांगों के लिए शिक्षकों का शिष्टमंडल वरीय पदाधिकारियों से मिलेगा।इस बैठक में बच्चू कुमार, जगन्नाथ प्रसाद खत्री, महेंद्र कुमार निराला, मोहसिन अली कादरी सहित कई नेतृत्वकर्ता उपस्थित हुए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट