मत्स्य पालको के बीच मोटरसाइकिल सह आइस बॉक्स का किया गया वितरण
अरवल –जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह के द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत तीन मत्स्य पालकों के बीच मोटरसाईकिल सह आईस बॉक्स का वितरण किया गया। इस दौरान योजनाओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलेवासियों को स्वच्छ, ताजी एवं गुणवतायुक्त मछलियाँ उपलब्ध कराने के मद्देनजर यह योजना चलाई जा रही है।
उनके द्वारा बताया गया कि शिकारमारी के पश्चात मछली का सेल्फ लाईफ कम हो जाता है, जिसे मोटरसाईकिल सह आईस बॉक्स की मदद से मछलियों को ताजी एवं गुणवतापूर्ण रखते हुए द्रुतगामी गति से जिलेवासियों को उपलब्ध कराया जायेगा। योजनान्तंगत मोटर साईकिल सह आईस बॉक्स की कुल इकाई लागत 75000 रूपया निर्धारित है, जिसमें अन्य वर्ग को इकाई लागत का 40 प्रतिशत एवं महिला वर्ग तथा अनुसूचित जाति के मत्स्य कृषकों को 60 प्रतिशत अनुदानित दर पर वाहन उपलब्ध कराया जायेगा।
इस दौरान जिला पदाधिकारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना से अधिक से अधिक मत्स्य पालक जुड़े एवं इसका लाभ उठायें। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित थे।
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी ने दिया आवश्यक दिशा निर्देश
अरवल –जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय में आहूत की गई। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा ट्रैफिक थाना एवं परिवहन विभाग को निदेशित किया गया कि सडक सुरक्षा जागरूकता हेतु विशेष अभियान चलायें साथ ही नहर रोड पर ओवरहेड वैरियर पर रेडियम पट्टी भी लगायें।
उनके द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि सड़कों पर जितने भी अवैध बिजली के पोल ब्रेकर के रूप में है, उन ब्रेकरों का विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए यथाशीघ्र हटाना सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता दाउदनगर एवं खगौल प्रमंडल को निदेशित किया गया कि पेड़ों की कटाई एवं छटाई का कार्य नियमानुसार यथाशीघ्र निष्पादित किये जायें।
जिला पदाधिकारी द्वारा ट्रैफिक थानाध्यक्ष एवं ट्रैफिक डीएसपी को निदेशित किया गया कि ओवर स्पीडिंग एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की निगरानी कर स्थल का चयन करें एवं आवश्यकतानुसार सीसीटीवी ,एएनपीआर लगायें जिससे कि दुर्घटना की स्थिति को कम किया जा सके। इसके साथ ही उनके द्वारा निदेशित किया गया कि अतिक्रमण के कारण भी दुर्घटना होने की संभावना बढ़ती है, तदनुसार एनएच 110 पर जितने भी अतिक्रमित स्थल है उन्हें यथाशीघ्र मुक्त कराये। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।
राज्य के अंदर पूरी तरह चरमरा गई है विधि व्यवस्था – अरुण कुमार
करपी,अरवल:प्रखंड कार्यालय के समक्ष मंगलवार को राजव्यापी कार्यक्रम के तहत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। धरना की अध्यक्षता सीपीआई के अंचल सचिव कामरेड गोपाल मिश्रा एवं संचालन जिला कार्यकारणी सदस्य कॉमरेड राम एकवाल सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीपीआई के जिला सचिव कॉमरेड अरूण कुमार ने कहा की आज पुरे राज्य में घूसखोरी चरम पर है, राज्य के अंदर पुरी तरह विधि व्यवस्था चरमरा गई है।
प्रखंड के अंदर आम जनों का कोई काम बिना पैसा दिए नही हो रहा है, महागाई आसमान छू रही है, राज्य के अंदर जिस तरह से पूल पुलिया गिर रहा है, उसी तरह विधि व्यवस्था गिर गया है। सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है, शिक्षा एवं चिकित्सा की स्थिति बदहाल हो गई है, मनरेगा में लूट खसोट जारी है, बिजली अनियमित है, जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में नलकूप खराब पड़े है, जन वितरण प्रणाली में धांधली व्याप्त है, किसानों को खाद एवं कीटनाशक की दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही है, महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही है।
सड़कों का जीर्णोद्धार नहीं हो पा रहा है। नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल पा रहा है, स्वास्थ्य केंद्र में जनउपयोगी दवाइयां उपलब्ध नहीं है। इमामगंज कोचहासा एवं माली नहर लाइन में कभी भी निचले स्तर तक पानी नहीं पहुंच पाता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कार्यकारणी सदस्य कॉमरेड रामचंद्र पाठक ने कहा बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार वर्षो पूर्व भूमिहीन परिवारो को 5 डिसमिल जमीन देने की घोषणा किया था। लेकिन आज तक किसी भूमिहीन को जमीन नहीं मिल पाया।
यह घोषणा केवल कागज तक ही सीमित रह गया। ज़िला कार्यकारणी सदस्य कॉमरेड रामकेवल सिंह ने कहा कि आज पुरे बिहार में किसान, नौजवान मजदुर, महिला, छात्र सभी के सभी परेशान है, इनका कोई सुनने वाला नहीं है बिहार एवं केंद्र की सरकार केवल जुमलेबाजी में व्यस्त है, ऐसे में यहां के छात्र ,नौजवान, युवा,किसानों को संकल्प लेना चाहिए कि दोनों सरकारों को उखाड़ फेंके। धरना को पुण्य देव सिंह समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। धरना के उपरांत 18 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सोपा गया।
राज्यसभा में सांसद भीम सिंह ने 12वीं कक्षा तक मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा की मांग किया
अरवल -बारहवीं कक्षा तक मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा की मांग सांसद भीम सिंह ने राज्यसभा में किया।भाजपा राज्यसभा सांसद भीम सिंह ने सोमवार को सदन में अपनी बात रखते हुए सरकार से कहा की भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने संविधान में संशोधन करते हुए अनुक्षेद 21 ए के तहत 14 वर्ष के उम्र तक बच्चों को निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान किए थे।
पहले जो माता-पिता अपने बच्चे के पढ़ाई का बोझ नहीं उठा पाते थे वह उन्हें छोटे-मोटे काम धंधा में लगा देते थे, अनुक्षेद 21ए के कारण सरकार इन बच्चे को खोज कर स्कूल में भेज कर पढ़ाई करवाते है और बच्चे को पढ़ाई के लिए मुफ्त भोजन, ड्रेस, और किताब उपलब्ध कराई जाती है, जिससे बच्चे के माता-पिता पर पढ़ाई का कोई अतिरिक्त खर्च नहीं पड़ता है।
सांसद भीम सिंह ने सदन में कहा की इसी अनुक्षेद 21ए का दायरा का विस्तार करते हुए 12वीं क्लास तक की शिक्षा को मुफ्त और अनिवार्य किया जाए। उन्होंने उदाहरण दिया की आठवां क्लास तक के बच्चों को अभी अनिवार्य और मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराया जा रहा है।
आगे उन्होंने कहा कि यदि संविधान के अनुच्छेद 21 ए का दायरा बढ़कर 12वीं क्लास तक शिक्षा मुफ्त कर दिया जाए तो बच्चों में प्रतिभा बढ़ेगा और अभिभावक पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी सोच रहा है की बच्चों में शिक्षा में अधिक से अधिक विकाश हो। इधर पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि सांसद भीम सिंह के यह मांग स्वागत योग्य है इससे गरीब गुरवा और मध्यम वर्ग के बच्चे को शिक्षा पुरी करने में लाभ मिलेगा।
बीजेपी का अरवल जिला का विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में 2025 विधानसभा चुनाव पर चर्चा होगी:- धर्मेन्द्र तिवारी
कुर्था,अरवल।भारतीय जनता पार्टी अरवल जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को भाजपा मंडल कार्यालय कुर्था के प्रांगण में बैठक की गयी। बैठक में तय हुआ कि 31 जुलाई को विस्तृत जिला कार्यसमिति की बैठक भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पार्टी के झंडे और बैनर पोस्टर से कार्यक्रम स्थल के आसपास सजाया जायेगा।
जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री सह अरवल जिला प्रभारी मंत्री हरि साहनी शामिल होंगे। उनके साथ जिले के पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिसमें आगामी 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी वहीं बूथ स्तर को मजबूत और शशक्त बनाने की योजना बनाएंगे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
विभिन्न कार्यों के लिए विभिन्न कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गयी है बैठक के दौरान प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को बधाई दी गयी और केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस मौके जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार,जिला महामंत्री रामाशीष दास,मंडल अध्यक्ष सधीर शर्मा,जिला कार्यसमिति सदस्य लाला शर्मा,जिला मंत्री राहुल वत्स,युवा मोर्चा जिला संयोजक गुलशन कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
धरनार्थियों ने कहा कि अलोकतांत्रिक तरीके से जबर्दस्ती धरना स्थल से हटाया गया
कुर्था,अरवल: पँचायत सरकार भवन निर्माण के मांग को लेकर प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष नदौरा पँचायत के ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना सोमवार के देर रात प्रशासन ने समाप्त करवाया। वही धरनार्थियों ने आरोप लगाया हैकि शांतिपूर्ण ढंग से अपने जायज मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना को जिला प्रशासन ने जबरन 11 बजे रात को हटवाया। सोमवार के देर रात बीडीओ निशा कुमारी, सीओ रितिका कृष्णा, कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार प्रखण्ड कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे ग्रामीणों को जिला प्रशासन के द्वारा निर्गत पत्र का हवाला देते हुये धरना का आदेश निरस्त किया गया है। इसका धरना को समाप्त करने की बात कही।
मंगलवार को नदौरा गांव में ग्रामीणों ने सर्वदलीय बैठक कर आगे की रणनीति तय किया। बैठक के पश्चायत धरना का नेतृत्व कर रहे मुखिया रविशंकर कुमार प्रसाद व अशोक रविदास ने कहा कि जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण ढंग से अपना जायज मांग को लेकर आंदोलन कर रहे नदौरा पंचायत के ग्रामीणों को 11बजे रात में जबरन धरना से हटवाया ।यह जिला प्रशासन का अलोकतांत्रिक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा जो आरोप लगाया गया है वह निराधार है। धरनार्थी शांतिपूर्ण ढंग से अपना आंदोलन कर रहे थे ।कोई भी सरकारी कार्य में व्यवधान उत्तपन्न नहीं किया।बावजूद इसके धरना को जबरन हटाया गया।
आंदोलनकारीयों ने कहा कि हम इससे विचलित नही हुये है। आंदोलन को और विस्तार देंगे ।प्रथम चरण में जिला समाहरणालय का घेराव करेंगे। द्वय नेताओं ने कहाकि जबतक हमारी मांगे पूर्ण नही हो जाती तबतक संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर राजद नेता मंटु कुशवाहा, दीप नारायण सिंह ,मुन्ना कुमार ,जितेंद्र कुमार, विनय कुमार दरोगा जी हारून रशीद , सरपंच मनीष सिंह, अभिषेक वर्मा, पप्पू कुमार आदि मौजूद थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट