अरवल : जन सुराज विचार मंच ने देवेंद्र कुमार को अरवल जिले का जिला प्रमुख नियुक्त किया है। जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती ने यह घोषणा करते हुए कहा कि देवेंद्र कुमार की संगठनात्मक क्षमता और समाज के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। मनोज भारती ने कहा कि जन सुराज विचार मंच समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है, और इस उद्देश्य को पूरा करने में देवेंद्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई जिम्मेदारी मिलने के बाद देवेंद्र कुमार विचार मंच को मजबूत करेंगे और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे।
अपनी नियुक्ति पर देवेंद्र कुमार ने कहा कि वे संगठन के सिद्धांतों का पालन करते हुए जन सुराज विचार मंच को जिले में मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि वे समाज के सभी वर्गों को एकजुट कर विकास कार्यों को गति देने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होंने देवेंद्र कुमार को बधाई दी और उनके नेतृत्व में जन सुराज विचार मंच को और प्रभावशाली बनाने की उम्मीद जताई।