अरवल – इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 का स्वच्छ निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सफल संचालन किया गया। जिले में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 01 फरवरी 2025 से प्रारंभ होकर 15 फरवरी 2025 को समाप्त होगी। प्रथम पाली 9:30 पूर्वाहन से 12:45 अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 2:00 अपराहन से 5:15 बजे अपराहन तक निर्धारित है।
प्रथम पाली में एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 885 के विरुद्ध 864 उपस्थित 21 अनुपस्थित, बालिका उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 803 के विरुद्ध 793 उपस्थित 10 अनुपस्थित, उमैराबाद उच्च विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 759 के विरूद्ध 750 उपस्थित 09 अनुपस्थित, जी ए उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 644 के विरूद्ध 619 उपस्थित 25 अनुपस्थित, मध्य विद्यालय बैदराबाद से कुल विद्यार्थियों की संख्या 531 के विरूद्ध 519 उपस्थित 12 अनुपस्थित, फतेहपुर संडा उच्च विद्यालय फतेहपुर संडा अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 457 के विरुद्ध 454 उपस्थित 03 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय इटयों से कुल विद्यार्थियों की संख्या 590 के विरूद्ध 581 उपस्थित 09 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय दरियापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 328 के विरूद्ध 311 उपस्थित 17 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय करपी से कुल विद्यार्थियों की संख्या 442 के विरुद्ध 439 उपस्थित 03 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय शहर तेलपा से कुल विद्यार्थियों की संख्या 550 के विरुद्ध 543 उपस्थित 07 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय किंजर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 723 के विरूद्ध 714 उपस्थित 09 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय मिर्जापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 404 के विरूद्ध 402 उपस्थित 02 अनुपस्थित, एसजेएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1000 के विरूद्ध 980 उपस्थित 20 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 720 के विरूद्ध 697 उपस्थित 23 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय सचई से कुल विद्यार्थियों की संख्या 336 के विरुद्ध 321 उपस्थित 15 अनुपस्थित रहे।
वहीं द्वितीय पाली में एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 109 के विरुद्ध 109 उपस्थित. बालिका उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 49 के विरुद्ध 48 उपस्थित 01 अनुपस्थित, उमैराबाद उच्च विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 32 के विरूद्ध 29 उपस्थित 03 अनुपस्थित, जी ए उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 55 के विरुद्ध 54 उपस्थित 01 अनुपस्थित, मध्य विद्यालय बैदराबाद से कुल विद्यार्थियों की संख्या 29 के विरूद्ध 28 उपस्थित 01 अनुपस्थित, फतेहपुर संडा उच्च विद्यालय फतेहपुर संडा अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 21 के विरूद्ध 21 उपस्थित, उच्च विद्यालय इटवों से कुल विद्यार्थियों की संख्या 42 के विरूद्ध 40 उपस्थित 02 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय दरियापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 51 के विरूद्ध 47 उपस्थित 04 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय करपी से कुल विद्यार्थियों की संख्या 15 के विरुद्ध 14 उपस्थित 01 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय शहर तेलपा से कुल विद्यार्थियों की संख्या 28 के विरुद्ध 28 उपस्थित, उच्च विद्यालय किंजर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 73 के विरूद्ध 70 उपस्थित 03 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय मिर्जापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 16 के विरुद्ध 16 उपस्थित, एसजेएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 67 के विरुद्ध 65 उपस्थित 02 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 37 के विरुद्ध 35 उपस्थित 02 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय सचई से कुल विद्यार्थियों की संख्या 11 के विरूद्ध 11 उपस्थित रहे।
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के प्रथम पाली में कुल विद्यार्थियों की संख्या 9172 के विरुद्ध 8987 उपस्थित एवं 185 अनुपस्थित पाये गये। वहीं द्वितीय पाली में कुल विद्यार्थियों की संख्या 635 के विरुद्ध 615 उपस्थित एवं 20 अनुपस्थित पाये गये।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट